करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम के करसोग डिपो में सरकार की गाइडलाइन लागू हो गई है. उपमंडल करसोग में एचआरटीसी ने वीरवार से सभी रुटों पर 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलानी शुरू कर दी हैं. इस बारे क्षेत्रीय प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए है. जो तुरन्त प्रभाव से लागू भी हो गए हैं.
इसके अतिरिक्त जहां पर सवारियां कम हैं वहां रुटों को अब क्लब करके चलाया जाएगा, ताकि परिवहन निगम को घाटा न हो और लोगों को भी बस सुविधा मिलती रहे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सरकार ने बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद करसोग डिपो में इन आदेशों को लागू किया गया.
सरकार की गाइड लाइन का असर भी दिखना शुरू हो गया. बसों में क्षमता से 50 फीसदी सवारियां बिठाने के निर्देशों के बाद लोगों ने अब जरूरी काम आने पर ही बाहर निकलना शुरू कर दिया है. यहां वीरवार को करसोग बस स्टैंड में बुकिंग काउंटर पर बहुत कम लोग नजर आए.
नियमों की अवहेलना करने पर कटेगा चालान
सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से अनुपालना करने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस दी है. एचआरटीसी सहित प्राइवेट बसों में 50 फीसदी से अधिक सवारियां बिठाए जाने पर चालान काटे जाएंगे. पुलिस अब नियमित तौर पर निरीक्षण करेगी. अगर इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी करसोग ने इस बारे में जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि बसों में तय की गई क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने पर चालान काटा जाएगा. इस बारे में जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
सरकार के आदेशों के तहत चल रही बसें
हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि सरकार के आदेशों के बाद करसोग में अब 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये आदेश लागू हो गए हैं, जिन रुटों पर सवारियां कम हैं, ऐसे सभी रुटों को अब क्लब करके चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आग की भेंट चढ़ रहे हिमाचल के जंगल, कैबिनेट से हेलिकॉप्टर के लिए अप्रूवल का इंतजार