ETV Bharat / state

यहां दिवाली के दिन लोकल रूटों पर 4 बजे के बाद बंद हो जाएगी एचआरटीसी की बस सेवा

करसोग में दीवाली  के दिन 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बसें नहीं चलेगी. इस बारे में आरएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

HRTC bus service stop after 4 pm on diwali in karsog
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 11:15 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में दिवाली के दिन 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी. इस बारे में आरएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इन आदेशों के मुताबिक 27 अक्टूबर को करसोग से लोकल रूट पर 4 बजे के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी.

इसके अलावा दोपहर बाद चलने वाली सभी बसें एडवांस में चलाई जाएगी. इसी तरह से कम सवारियों वाले रुटों पर भी बसों को क्लब किया जा सकता है. बता दें कि एचआरटीसी में सेवाएं दे रहे चालक और परिचालक भी परिवार के साथ दीवाली मना सके, इसे देखते हुए निगम प्रबंधन ने ये फैसला लिया है.

करसोग में 46 लोकल रुटों पर बस सेवा

करसोग बस डिपो के तहत कुल 46 लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बस सेवा है. इन सभी रुटों पर दिन पर एचआरटीसी 65 से अधिक सर्विस दे रहा है, लेकिन दिवाली के दिन इन सभी रुटों पर 4 बजे के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी. इसे देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे 4 बजे से पहले ही बाजार में अपनी जरूरी खरीददारी कर लें. ताकि बाद में लोगों को बसें न चलने से परेशानियों का सामना न करना पड़े.

एचआरटीसी करसोग बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसी कश्यप नेव कहा कि हेड ऑफिस के निर्देशानुसार करसोग में 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर बसें नहीं चलेगी. सभी बसों को एडवांस में चलाया जाएगा. उनका कहना है कि लोकल और लॉन्ग रुटों पर जहां सवारियां कम होगीं, वहां बसों को क्लब किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: प्रदूषण फ्री दिवाली मनाने का संकल्प, महिला मंडल ने स्कूली बच्चों को दिया खास संदेश

करसोग: जिला मंडी के करसोग में दिवाली के दिन 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी. इस बारे में आरएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इन आदेशों के मुताबिक 27 अक्टूबर को करसोग से लोकल रूट पर 4 बजे के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी.

इसके अलावा दोपहर बाद चलने वाली सभी बसें एडवांस में चलाई जाएगी. इसी तरह से कम सवारियों वाले रुटों पर भी बसों को क्लब किया जा सकता है. बता दें कि एचआरटीसी में सेवाएं दे रहे चालक और परिचालक भी परिवार के साथ दीवाली मना सके, इसे देखते हुए निगम प्रबंधन ने ये फैसला लिया है.

करसोग में 46 लोकल रुटों पर बस सेवा

करसोग बस डिपो के तहत कुल 46 लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बस सेवा है. इन सभी रुटों पर दिन पर एचआरटीसी 65 से अधिक सर्विस दे रहा है, लेकिन दिवाली के दिन इन सभी रुटों पर 4 बजे के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी. इसे देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे 4 बजे से पहले ही बाजार में अपनी जरूरी खरीददारी कर लें. ताकि बाद में लोगों को बसें न चलने से परेशानियों का सामना न करना पड़े.

एचआरटीसी करसोग बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसी कश्यप नेव कहा कि हेड ऑफिस के निर्देशानुसार करसोग में 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर बसें नहीं चलेगी. सभी बसों को एडवांस में चलाया जाएगा. उनका कहना है कि लोकल और लॉन्ग रुटों पर जहां सवारियां कम होगीं, वहां बसों को क्लब किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: प्रदूषण फ्री दिवाली मनाने का संकल्प, महिला मंडल ने स्कूली बच्चों को दिया खास संदेश

Intro:एचआरटीसी के चालक और परिचालक भी परिवार के साथ दीवाली मना सके। इसलिए करसोग में 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर बसे नहीं चलेगी। Body:यहां दीवाली के दिन लोकल रूटों पर 4 बजे के बाद बंद हो जाएगी एचआरटीसी की बस सेवा
करसोग
करसोग में दीवाली के दिन 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बसें नहीं चलेगी। इस बारे में आरएम की ओर से निर्देश जारी किए गए है। इन आदेशों के मुताबिक 27 अक्टूबर को करसोग से लोकल रुट पर 4 बजे के बाद बस सेवा बन्द हो जाएगी। इसके अतिरिक्त दोपहर बाद चलने वाली सभी बसें एडवांस में चलाई जाएगी। जिन रुटों पर सवारियां कम है, वहां पर बसों को क्लब भी किया जाएगा। इसी तरह से कम सवारियों वाले रुटों पर भी बसों को क्लब किया जा सकता है। एचआरटीसी में सेवाएं दे रहे चालक और परिचालक भी परिवार के साथ दीवाली मना सके, इसके देखते हुए निगम प्रबंधन ने ये निर्णय लिया है।

करसोग में 46 लोकल रुटों पर बस सेवा:
करसोग बस डिपो के तहत कुल 46 लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बस सेवा है। इन सभी रुटों पर दिन पर एचआरटीसी 65 से अधिक सर्विस दे रहा है, लेकिन दीवाली के दिन इन सभी रुटों पर 4 बजे के बाद बस सेवा बन्द हो जाएगी। इसको देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे 4 बजे से पहले की बाजार में अपनी जरूरी खरीददारी कर ले। ताकि बाद में लोगों को बसें न चलने से परेशानियों का सामना न करना पड़े।

आदेश जारी किए गए हैं: आरएम
एचआरटीसी करसोग बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसी कश्यप का कहना है कि हेड ऑफिस के निर्देशानुसार करसोग में 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर बसें नहीं चलेगी। सभी बसों को एडवांस में चलाया जाएगा। उनका कहना है कि लोकल और लॉन्ग रुटों पर जहां सवारियां कम होगीं। वहां बसों को क्लब किया जाएगा। Conclusion:एचआरटीसी करसोग बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसी कश्यप का कहना है कि हेड ऑफिस के निर्देशानुसार करसोग में 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर बसें नहीं चलेगी। सभी बसों को एडवांस में चलाया जाएगा। उनका कहना है कि लोकल और लॉन्ग रुटों पर जहां सवारियां कम होगीं। वहां बसों को क्लब किया जाएगा।
Last Updated : Oct 28, 2019, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.