करसोग: जिला मंडी के करसोग में दिवाली के दिन 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी. इस बारे में आरएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इन आदेशों के मुताबिक 27 अक्टूबर को करसोग से लोकल रूट पर 4 बजे के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी.
इसके अलावा दोपहर बाद चलने वाली सभी बसें एडवांस में चलाई जाएगी. इसी तरह से कम सवारियों वाले रुटों पर भी बसों को क्लब किया जा सकता है. बता दें कि एचआरटीसी में सेवाएं दे रहे चालक और परिचालक भी परिवार के साथ दीवाली मना सके, इसे देखते हुए निगम प्रबंधन ने ये फैसला लिया है.
करसोग में 46 लोकल रुटों पर बस सेवा
करसोग बस डिपो के तहत कुल 46 लोकल रुटों पर एचआरटीसी की बस सेवा है. इन सभी रुटों पर दिन पर एचआरटीसी 65 से अधिक सर्विस दे रहा है, लेकिन दिवाली के दिन इन सभी रुटों पर 4 बजे के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी. इसे देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे 4 बजे से पहले ही बाजार में अपनी जरूरी खरीददारी कर लें. ताकि बाद में लोगों को बसें न चलने से परेशानियों का सामना न करना पड़े.
एचआरटीसी करसोग बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसी कश्यप नेव कहा कि हेड ऑफिस के निर्देशानुसार करसोग में 4 बजे के बाद लोकल रुटों पर बसें नहीं चलेगी. सभी बसों को एडवांस में चलाया जाएगा. उनका कहना है कि लोकल और लॉन्ग रुटों पर जहां सवारियां कम होगीं, वहां बसों को क्लब किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण फ्री दिवाली मनाने का संकल्प, महिला मंडल ने स्कूली बच्चों को दिया खास संदेश