सुंदरनगर: मंडी जिले के जंजैहली स्थित माता शिकारी मंदिर में जाकर माता के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों को परिवहन निगम सुंदरनगर ने बड़ा तोहफा दिया है. सुंदरनगर डिपो की जंजैहली-हरिद्वार बस सेवा का माता शिकारी देवी तक विस्तार कर दिया गया है. बुधवार सुबह सुंदरनगर बस अड्डे से 5:10 पर पहली बार शिकारी देवी के लिए बस से रवाना हुई और पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया.
जानकारी देते हुए उप मंडलीय प्रबंधक परिवहन निगम सुंदरनगर उत्तमचंद ने बताया की मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के लिए परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह बस सेवा सुंदरनगर के सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और नेरचौक में 5:35 बजे, चैलचौक में 6:30 बजे और जंजैहली में 9:15 मिनट पर पहुंचेगी और वहां से शिकारी देवी के लिए प्रस्थान करेगी.
बस सेवा माता शिकारी देवी स्थल पर 3 घंटे के ठहराव के बाद जंजैहली-सुंदरनगर-हरिद्वार के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया सुंदरनगर से माता शिकारी देवी तक एक तरफ का किराया 214 रुपये होगा. उन्होंने कहा कि बस सेवा के प्रचलन से स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा. श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार और परिवहन विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया और वह काफी खुश दिखे.