ETV Bharat / state

HRTC का श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा, सुंदरनगर से सीधा शिकारी देवी मंदिर पहुंची बस

सुंदरनगर डिपो की जंजैहली-हरिद्वार बस सेवा का माता शिकारी देवी तक विस्तार कर दिया गया है. आज पहले दिन बस में 25 लोगों ने सफर किया. बस की टाइमिंग और किराया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Bus from Sundernagar to Shikari Devi)

HRTC bus reached Shikari Devi temple
सुंदरनगर से सीधा शिकारी देवी मंदिर पहुंची HRTC की बस
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:19 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के जंजैहली स्थित माता शिकारी मंदिर में जाकर माता के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों को परिवहन निगम सुंदरनगर ने बड़ा तोहफा दिया है. सुंदरनगर डिपो की जंजैहली-हरिद्वार बस सेवा का माता शिकारी देवी तक विस्तार कर दिया गया है. बुधवार सुबह सुंदरनगर बस अड्डे से 5:10 पर पहली बार शिकारी देवी के लिए बस से रवाना हुई और पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया.

HRTC bus reached Shikari Devi temple
सुंदरनगर से सीधा शिकारी देवी मंदिर पहुंची HRTC की बस

जानकारी देते हुए उप मंडलीय प्रबंधक परिवहन निगम सुंदरनगर उत्तमचंद ने बताया की मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के लिए परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह बस सेवा सुंदरनगर के सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और नेरचौक में 5:35 बजे, चैलचौक में 6:30 बजे और जंजैहली में 9:15 मिनट पर पहुंचेगी और वहां से शिकारी देवी के लिए प्रस्थान करेगी.

HRTC bus reached Shikari Devi temple
बस में सवार श्रद्धालु.

बस सेवा माता शिकारी देवी स्थल पर 3 घंटे के ठहराव के बाद जंजैहली-सुंदरनगर-हरिद्वार के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया सुंदरनगर से माता शिकारी देवी तक एक तरफ का किराया 214 रुपये होगा. उन्होंने कहा कि बस सेवा के प्रचलन से स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा. श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार और परिवहन विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया और वह काफी खुश दिखे.

Read Also- डीसी साहब! गांव के कुछ लोग नहीं बनने दे रहे सड़क, सरकारी जमीन को बताते हैं अपना, बिना रोड के होती है परेशानी

Read Also- करसोग में सड़क का हाल बेहाल, सवारियों ने पत्थरों से भरे गड्ढे, तब जाकर गुजरी HRTC की बस, वीडियो वायरल

सुंदरनगर: मंडी जिले के जंजैहली स्थित माता शिकारी मंदिर में जाकर माता के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों को परिवहन निगम सुंदरनगर ने बड़ा तोहफा दिया है. सुंदरनगर डिपो की जंजैहली-हरिद्वार बस सेवा का माता शिकारी देवी तक विस्तार कर दिया गया है. बुधवार सुबह सुंदरनगर बस अड्डे से 5:10 पर पहली बार शिकारी देवी के लिए बस से रवाना हुई और पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया.

HRTC bus reached Shikari Devi temple
सुंदरनगर से सीधा शिकारी देवी मंदिर पहुंची HRTC की बस

जानकारी देते हुए उप मंडलीय प्रबंधक परिवहन निगम सुंदरनगर उत्तमचंद ने बताया की मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के लिए परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह बस सेवा सुंदरनगर के सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और नेरचौक में 5:35 बजे, चैलचौक में 6:30 बजे और जंजैहली में 9:15 मिनट पर पहुंचेगी और वहां से शिकारी देवी के लिए प्रस्थान करेगी.

HRTC bus reached Shikari Devi temple
बस में सवार श्रद्धालु.

बस सेवा माता शिकारी देवी स्थल पर 3 घंटे के ठहराव के बाद जंजैहली-सुंदरनगर-हरिद्वार के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया सुंदरनगर से माता शिकारी देवी तक एक तरफ का किराया 214 रुपये होगा. उन्होंने कहा कि बस सेवा के प्रचलन से स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा. श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार और परिवहन विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया और वह काफी खुश दिखे.

Read Also- डीसी साहब! गांव के कुछ लोग नहीं बनने दे रहे सड़क, सरकारी जमीन को बताते हैं अपना, बिना रोड के होती है परेशानी

Read Also- करसोग में सड़क का हाल बेहाल, सवारियों ने पत्थरों से भरे गड्ढे, तब जाकर गुजरी HRTC की बस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.