मंडी: प्रदेश में ओवरलोड बसों की वजह से आज तक सैकड़ों हादसे पेश आ चुके हैं. कई लोगों ने अपने बच्चे खोए, तो कईयो ने मां-बाप और सगे सबंधी, लेकिन न सरकार सबक सिखने को तैयार है, न ही परिवहन विभाग. आज भी लगतार ओवरलोड बसें लोकल रूटों पर दौड़ाई जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. डोलधार-सुंदरनगर रुट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस का बीच रास्ते में कमाणी टूट गई, जिस कारण बस पहाड़ी से जा टकराई. अगर समय रहते चालक होशियारी नहीं दिखाता तो एक बड़ा हादसा सकता था जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एचआरटीसी की बस एचपी 31ए 3265 डोलधार से सुंदरनगर में लिए निकली. तरह से सवारियों से खचाखच भरी बस सुंदरनगर में महामाया मंदिर के समीप पहुंची, तो बस में खराबी आ गई और चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस साथ लगती पहाड़ी से जा टकराई. बस जैसे ही पहाड़ी से टकराई तो बस चींख-पुकार से गूंज उठी.
बता दें कि सड़क के दूसरी तरफ गहरी खाई थी. अगर चालक सूझबूझ नहीं दिखाता तो बस गहरी खाई में लुढ़क जाती और एक बड़ा हादसा पेश हो सकता था. इस बस में करीब 70 के लगभग सवारियां सवार थी, जिनमें स्थानीय कॉलेज छात्र और अपने कामकाज पर पहुंचने वाले लोगों सहित छोटे बच्चे मौजूद थे. इन सवारियों में से कुछ को मामूली चोट आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर दिया है.
इस घटना पर सवारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इस रूट पर लगातार खटारा बसें चलाई जा रही है और बस ओवरलोड थी जिस कारण बस में खराबी आई है. लोगो ने कहा कि पहले भी बसों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि बस की कमाणी टूटने से हादसा पेश आया है, अगर बस में ओवरलोडिंग थी तो उस की जांच की जायेगी.