ETV Bharat / state

HPBOSE 10th Result: जन्मदिन पर जुड़वा बहनों को मिला तोहफा, मान्या और मन्नत मेरिट लिस्ट में शामिल - Himachal Board 10th Result

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के नतीजे आते ही पांगणा की जुड़वा बहनों के चेहरे पर खुशी खिल गई. आज दोनों का जन्मदिन भी है, जिसकी वजह से यह खुशी दोगुनी हो गई. दोनों ही बहनें मान्या और मन्नत महाजन ने ना केवल परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाए हैं, बल्कि दोनों ने मेरिट लिस्ट में 8वां और 12वां स्थान हासिल किया है.

HPBOSE 10th Result
मान्या और मन्नत
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:06 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:39 PM IST

करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. पांगणा की जुड़वा बहनों ने भी बोर्ड परीक्षा में कमाल किया है. इन दोनों का आज जन्मदिन भी है और आज के दिन 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी आया है. सबसे बड़ी बात की मेरिट लिस्ट में मान्या महाजन ने 8वां और मन्नत महाजन ने 12वां स्थान पाकर अपना और परिवार का नाम रोशन किया है.

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए. जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में पढ़ने वाली जुड़वा बहनों ने कमाल किया है. इन जुड़वा बहनों का आज जन्मदिन है, जिससे दोनों की खुशी दोगुनी हो गई है. दसवीं की मेरिट में दोनों बहनों ने प्रदेश भर में 8वां और 12वां स्थान पाया है. उपतहसील मुख्यालय पांगणा निवासी स्वर्गीय धर्मपाल महाजन की बेटी मान्या महाजन ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में 700 में से 687 मार्क्स पाकर 8वां स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरी बहन मन्नत महाजन ने 683 अंक लाकर प्रदेश भर में 12वां स्थान हासिल किया है.

मान्या और मन्नत का सपना: पांगणा की रहने वाली जुड़वा बहनें पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही है. उनकी इस कामयाबी से परिजन, अध्यापक और क्षेत्रवासी बहुत खुश हैं. मान्या का सपना डॉक्टर बनना है. वहीं मन्नत महाजन इंजीनियर बनना चाहती है. दोनों बेटियां दादी गीता देवी और चाचा-चाची के साथ संयुक्त परिवार में रहती हैं. उनकी माता अरुणा महाजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. इनके चाचा धर्मेंद्र कुमार महाजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में गणित के प्रवक्ता और चाची कुसुम लता महाजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झुंगी में गणित की प्रवक्ता हैं.

उन्होंने बताया कि दोनों बेटियों ने प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा का नाम रोशन किया है. प्रधानाचार्य संजय कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति और समस्त स्टाफने दोनों बेटियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 10th Result: टॉप टेन में 79 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह, हमीरपुर के 32 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल

करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. पांगणा की जुड़वा बहनों ने भी बोर्ड परीक्षा में कमाल किया है. इन दोनों का आज जन्मदिन भी है और आज के दिन 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी आया है. सबसे बड़ी बात की मेरिट लिस्ट में मान्या महाजन ने 8वां और मन्नत महाजन ने 12वां स्थान पाकर अपना और परिवार का नाम रोशन किया है.

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए. जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में पढ़ने वाली जुड़वा बहनों ने कमाल किया है. इन जुड़वा बहनों का आज जन्मदिन है, जिससे दोनों की खुशी दोगुनी हो गई है. दसवीं की मेरिट में दोनों बहनों ने प्रदेश भर में 8वां और 12वां स्थान पाया है. उपतहसील मुख्यालय पांगणा निवासी स्वर्गीय धर्मपाल महाजन की बेटी मान्या महाजन ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में 700 में से 687 मार्क्स पाकर 8वां स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरी बहन मन्नत महाजन ने 683 अंक लाकर प्रदेश भर में 12वां स्थान हासिल किया है.

मान्या और मन्नत का सपना: पांगणा की रहने वाली जुड़वा बहनें पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही है. उनकी इस कामयाबी से परिजन, अध्यापक और क्षेत्रवासी बहुत खुश हैं. मान्या का सपना डॉक्टर बनना है. वहीं मन्नत महाजन इंजीनियर बनना चाहती है. दोनों बेटियां दादी गीता देवी और चाचा-चाची के साथ संयुक्त परिवार में रहती हैं. उनकी माता अरुणा महाजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. इनके चाचा धर्मेंद्र कुमार महाजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में गणित के प्रवक्ता और चाची कुसुम लता महाजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झुंगी में गणित की प्रवक्ता हैं.

उन्होंने बताया कि दोनों बेटियों ने प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा का नाम रोशन किया है. प्रधानाचार्य संजय कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति और समस्त स्टाफने दोनों बेटियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 10th Result: टॉप टेन में 79 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह, हमीरपुर के 32 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल

Last Updated : May 25, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.