ETV Bharat / state

मंडी के सुंदरनगर में भारी बारिश से जमींदोज हुआ मकान, परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल

मूसलाधार बारिश से निचली बहली में एक मकान जमींदोज, हादसे में घर के तीन लोग भी घायल हो गए है. हादसे में प्रभावितों परिवार का लगभग 6 लाख रूपयों का नुक्सान हुआ है.

मूसलाधार बारिश से निचली बहली में मकान जमींदोज.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:56 PM IST

मंडी: जिले में जारी मूसलाधार बारिश के कारण उपमंडल सुंदरनगर के गांव निचली बहली में एक मकान जमींदोज हो गया है. इस हादसे में घर के तीन लोग भी घायल हुए हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को निचली बहली निवासी बेगमू का रिहायशी मकान भारी वर्षा के कारण गिर गया.

इस हादसे में करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. वहीं हादसे के दौरान बेगमू, मीना व ओजस्वी (1वर्ष) घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है.

वहीं एक अन्य मामले में उपमंडल के गांव कोहला में विजय कुमार की आटा मशीन की चक्की भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रसत हो गई है. राजस्व विभाग सुंदरनगर द्वारा इसका नुकसान लगभग 40 हजार रुपए बताया है.

आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं प्रदेश में करीब 490 करोड़ा का नुकसान हुआ है. प्रदेश का हर जिला भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. लैंडस्लाइड होने से करीब 827 सड़कों समेत 9 एनएच बंद हुए हैं.

मंडी: जिले में जारी मूसलाधार बारिश के कारण उपमंडल सुंदरनगर के गांव निचली बहली में एक मकान जमींदोज हो गया है. इस हादसे में घर के तीन लोग भी घायल हुए हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को निचली बहली निवासी बेगमू का रिहायशी मकान भारी वर्षा के कारण गिर गया.

इस हादसे में करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. वहीं हादसे के दौरान बेगमू, मीना व ओजस्वी (1वर्ष) घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है.

वहीं एक अन्य मामले में उपमंडल के गांव कोहला में विजय कुमार की आटा मशीन की चक्की भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रसत हो गई है. राजस्व विभाग सुंदरनगर द्वारा इसका नुकसान लगभग 40 हजार रुपए बताया है.

आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं प्रदेश में करीब 490 करोड़ा का नुकसान हुआ है. प्रदेश का हर जिला भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. लैंडस्लाइड होने से करीब 827 सड़कों समेत 9 एनएच बंद हुए हैं.

Intro:सुंदरनगर के निचली बहली में मकान, जंमीदोज, एक वर्षीय बच्ची सहित दो घायलBody:सुंदरनगर : मंडी में जारी मूसलाधार बारिश के कारण उपमंडल सुंदरनगर के गांव निचली बहली में एक मकान जंमीदोज हो गया है। इस हादसे में घर में रहने वाले तीन लोग भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को निचली बहली निवासी बेगमू का रिहायशी मकान भारी वर्षा के कारण गिर गया है। इस हादसे में प्रभावितों का लगभग 6 लाख रूपयों का नुक्सान हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौका पर हालात का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को 20 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। वहीं हादसे के दौरान बेगमू, मीना पत्नी हेमचंद व ओजस्वी(1वर्ष) पुत्री हेमचंद घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंंदरनगर ले जाया गया है।

वहीं एक अन्य मामले में उपमंडल के गांव काेहला डाकघर कनैड में विजय कुमार की आटा मशीन चक्की भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रसत हुई है। राजस्व विभाग सुंदरनगर द्वारा इसका नुकसान लगभग 40 हजार रूपए होना पाया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.