मंडी: जिले में जारी मूसलाधार बारिश के कारण उपमंडल सुंदरनगर के गांव निचली बहली में एक मकान जमींदोज हो गया है. इस हादसे में घर के तीन लोग भी घायल हुए हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को निचली बहली निवासी बेगमू का रिहायशी मकान भारी वर्षा के कारण गिर गया.
इस हादसे में करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. वहीं हादसे के दौरान बेगमू, मीना व ओजस्वी (1वर्ष) घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है.
वहीं एक अन्य मामले में उपमंडल के गांव कोहला में विजय कुमार की आटा मशीन की चक्की भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रसत हो गई है. राजस्व विभाग सुंदरनगर द्वारा इसका नुकसान लगभग 40 हजार रुपए बताया है.
आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं प्रदेश में करीब 490 करोड़ा का नुकसान हुआ है. प्रदेश का हर जिला भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. लैंडस्लाइड होने से करीब 827 सड़कों समेत 9 एनएच बंद हुए हैं.