सुंदरनगर: दीपों के त्योहार दिपावली की रात सुंदरनगर के नाटन गांव निवासी यशवंत सिंह के 4 मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हादसे में लगभग 10 लाख रुपयों का सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के गांव नाटन निवासी यशवंत के 4 मंजिला पक्के मकान में आग लग गई. पीड़ित यशवंत सिंह बंसल टैंट हाउस टैंट का व्यवसाय करता है. हादसे में घर में रखा सामान,एलसीडी, कंप्यूटर, कपड़े और डीजे का सामान जल कर राख हो गया.
मामले की सूचना मिलते ही बीएसएल कालोनी थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने मौके के हालत का जायजा लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बीएसएल फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया और आग को आगे बढ़ने से रोका.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि हादसे में पीड़ित का लगभग 10 लाख रुपयों का नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण पटाखें लग रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.