शिमलाः जिला मंडी की जोगिंदर नगर तहसील के नागदायड़ा गांव की जुगनी देवी का परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. मुख्यमंत्री जयराम के गृह जिले की एक महिला जुगनी देवी ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार और प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए हैं. जुगनी देवी ने कहा कि सरकार सभी गरीबों को आवास देने का दावा करती है, लेकिन सरकार के दावे यहां जोगिंदर नगर तहसील में खोखले साबित हो रहे हैं. गरीब लोगों को सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही है.
पढ़ेंः पहली बार सीएम बने जयराम का चौथा बजट कल
जुगनी देवी के परिवार के पास जमीन नहीं
जुगनी देवी ने कहा कि उनके पास अपनी जमीन नहीं है, इसलिए वह पिछले एक साल से सड़क पर अपने परिवार के साथ तरपाल का लगाकर रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गांव के कुछ लोग परेशान कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें जमीन मुहैया करवाई जाए. नागदायडा गांव में गरीब बेघर महिला लगभग एक वर्ष से सड़कों पर अपने परिवार के साथ तरपाल का लगाकर रहने को मजबूर हैं.
गांव के लोग दे रहे जान से मारने की धमकी
जुगनी देवी ने कहा कि इस मामले को एसडीएम के समक्ष भी उठाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. जुगनी देवी ने आरोप लगाए कि उन्हें लोग जातिसूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. गांव के लोगों की धमकियों की वजह से पूरे परिवार अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा कि हमने अपने विधायक से भी मिलने की कोशिश की, लेकिन हमें उनसे भी नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले के जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की जमीन मुहैया करवाने की मांगकी है.
ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC