ETV Bharat / state

रंगों के त्योहार के लिए सजी छोटी काशी, राजदेवता माधोराय की शाही जलेब के साथ शुरू होगा होली पर्व - Indira Market

छोटी काशी मंडी होली के रंगों में रंगने के लिए पूरी तरह से तैयार. राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होगा.

मंडी होली फेस्टिवल (फाइल)
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 6:56 AM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी होली के रंगों में रंगने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंडी में 20 मार्च को राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होगा.

बता दें प्राचीन परंपरा के अनुसार मंडी में राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होता है. शहर में राज देवता माधोराय की जलेब निकाली जाती है, जिसके साक्षी बनने हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं. होली के दिन माधोराय की पूजा के साथ माधोराय की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. ये पालकी समखेतर से बाबा भूतनाथ मंदिर होते हुए सीधे माधोराय मंदिर पहुंचती है.

रंगों के त्योहार होली के लिए मंडी पूरी तरह से तैयार है. शहर के चौहटा बाजार, सेरी बाजार, भूतनाथ गली, चंद्रलोक गली और इंदिरा मार्केट में रंग-बिरंगी होली के रंग बेचे जा रहे हैं. होली के दिन ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे ऑर्गनाइज किया जाता है और पूरा शहर इसकी धुनों पर जमकर मस्ती करता है. वहीं, मंदिरों में दिनभर महिलाओं और पुरुषों की टोलियां भजन-कीर्तन करती हैं.

मंडी: छोटी काशी मंडी होली के रंगों में रंगने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंडी में 20 मार्च को राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होगा.

बता दें प्राचीन परंपरा के अनुसार मंडी में राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होता है. शहर में राज देवता माधोराय की जलेब निकाली जाती है, जिसके साक्षी बनने हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं. होली के दिन माधोराय की पूजा के साथ माधोराय की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. ये पालकी समखेतर से बाबा भूतनाथ मंदिर होते हुए सीधे माधोराय मंदिर पहुंचती है.

रंगों के त्योहार होली के लिए मंडी पूरी तरह से तैयार है. शहर के चौहटा बाजार, सेरी बाजार, भूतनाथ गली, चंद्रलोक गली और इंदिरा मार्केट में रंग-बिरंगी होली के रंग बेचे जा रहे हैं. होली के दिन ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे ऑर्गनाइज किया जाता है और पूरा शहर इसकी धुनों पर जमकर मस्ती करता है. वहीं, मंदिरों में दिनभर महिलाओं और पुरुषों की टोलियां भजन-कीर्तन करती हैं.


मंगलवार को औपचारिक रूप से शुरू होगा राष्ट्र होली सुजानपुर मेला, राष्ट्रीय शोक की वजह से 1 दिन टला

सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ अब 19 मार्च को: उपायुक्त


हमीरपुर।
राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव आयोजन समिति, सुजानपुर की अध्यक्षा एवं उपायुक्त हमीरपुर डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सुजानपुर होली महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ अब 19 मार्च, 2019 को प्रात:काल 10  बजे  किया जाएगा। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता श्री बी.के. अग्रवाल, मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री  मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन के कारण एक दिन का राष्ट्रीय शोक 18 मार्च, 2019 को घोषित किया गया है। इस कारण महोत्सव का शुभारंभ समारोह व आज सोमवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या स्थगित कर दी गयी है। 

उन्होंने कहा कि महोत्सव में अब केवल तीन सांस्कृतिक संध्याएं ही आयोजित की जाएंगी और 19 मार्च, 2019 को आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में हरभजन मान अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त हिमाचल के विख्यात पहाड़ी गायक व अन्य लोक कलाकार भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि महोत्सव के अन्य आयोजनों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है और वे पूर्व निर्धारित क्रम में ही संपन्न किए जाएंगे। समापन समारोह 21 मार्च, 2019 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार भाग लेंगे। 



Kamlesh bhardwaj
ETV HAMIRPUR
mob 9418084831
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.