करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में सोमवार को रंगोत्सव का होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. यहां लोग एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए डीजे और पहाड़ी लोकगीतों की मधुर धुनों पर जमकर थिरके. स्थानीय विधायक दीपराज ने भी लोगों के साथ नाटी डाली. करसोग में इस बार दो दिन पूर्व ही होली पर्व मनाया गया. विधायक दीपराज ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी .
नाटी किंग पाल सिंह ने बांधा समां: होली के पर्व पर मंडी जिला में अवकाश घोषित किया गया था. ऐसे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बरल ग्राउंड में पहुंचकर विधायक के साथ होली खेली. इस अवसर पर सांस्कृतिक संख्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सुकेती नाटी किंग पाल सिंह मंच पर से पहाड़ी नाटी पर लोगों का समा बांधा. लोगों ने डीजे के धुनों पर थिरकते हुए एक दूसरे पर गुलाल उड़ाया. करसोग के इतिहास में पहली बार होली को खास अंदाज में मनाया.
घरों में बनाए गए कई तरह के पकवान: करसोग में मंडी की शिवरात्रि की तरह ही होली भी हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घरों में बाबरू सहित कई तरह के पकवान बनाए. बस स्टैंड से लोग कई टोलियों में ढोल नगाड़ों की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए बरल ग्राउंड पहुंचे. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. महिलाओं ने पहाड़ी नाटी पर ग्राउंड में जमकर डांस किया. इस दौरान लोगों ने गले लगकर होली की बधाई दी.
विधायक ने दी होली की बधाई: स्थानीय विधायक दीपराज ने होली पर्व पर लोगों को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए बरल ग्राउंड में लोगों के साथ होली मनाई गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने होली मनाई. उन्होंने कहा कि वे करसोग की जनता के हर सुख और दुख में हमेशा चट्टान की तरह खड़े हैं.
ये भी पढे़ं: Sujanpur Holi Festival: पहली सांस्कृतिक संध्या में 'काका' ने खूब जमाया रंग, पंजाबी गानों पर थिरके लोग