मंडी: चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. जिला मंडी में सरकार की योजनाओं के होर्डिंग और बैनर को हटा दिया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार आचार संहिता के दौरान कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए लगाए गए बैनर और होर्डिंग नहीं हटाए जाएंगे.
कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच होने जा रहे, इन चुनावों में सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, संबंधित थाना व चौकी को की जा सकती है.
चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. जिला मंडी में सरकार की योजनाओं के होर्डिंग और बैनर को हटा दिया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार आचार संहिता के दौरान कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए लगाए गए बैनर और होर्डिंग नहीं हटाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- एबीवीपी संजौली कॉलेज की नई कार्यकारणी गठित, कर्ण सिंह को मिला अध्यक्ष का दायित्व