ETV Bharat / state

'छोटी काशी' को सुरक्षा कवच देते है ये देव, प्रजा को दुखी देख राजा ने लगाई थी मदद की गुहार!

छोटी काशी के रक्षक माने जाते हैं देव आदि ब्रह्मा. 300 कारदारों के साथ मंडी शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करते हैं देव. 40 किमी का पैदल सफर तयकर मंडी पहुंचते हैं देव आदि ब्रह्मा.

छोटी काशी को सुरक्षा कवच देते हैं देव आदि ब्रह्मा
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 2:13 PM IST

मंडी: देवभूमि हिमाचल में देव समाज का अहम स्थान माना जाता है. बहुत सी ऐसी परंपराएं है जो सदियों से चली आ रही है और आज भी उनका निर्वहन हो रहा है. ऐसी ही एक मान्यता उत्तरसाल टिहरी के प्रमुख देव आदि ब्रम्हा को लेकर है. उन्हें मंडी शहर का रक्षक माना जाता है.

छोटी काशी को सुरक्षा कवच देते हैं देव आदि ब्रह्मा

देवता का मूल स्थान मंडी से करीब 40 किलोमीटर दूर है. देव शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी तक पैदल रास्ता तय कर पहुंचते हैं. देव रथ के साथ 300 कारदार शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करते हैं. देवता राजदेवता माधव राय मंदिर में मिलन के पश्चात पड्डल मैदान में मेले की शोभा बढ़ाते हैं.
dev aadi brahma
छोटी काशी को सुरक्षा कवच देते हैं देव आदि ब्रह्मा

ईटीवी भारत हिमाचल से विशेष बातचीत में देव आदि ब्रह्मा के कारदार झाबे राम ने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा को आज भी निभाया जाता है. राजाओं के दौर में जब मंडी शहर में महामारी फैली थी तो देव आदि ब्रह्मा ने सुरक्षा कवच मंडी शहर को प्रदान किया था. आज भी अपने मूल स्थान पर प्रस्थान करने से पहले देवता शिवरात्रि महोत्सव के दौरान अंतिम दिन मंडी शहर को सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं. इस प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में कार बांधना कहा जाता है.
किंवदंती है कि शहर में एक राक्षस हर रोज एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाता था. इससे दुखी होकर राजा ने देवता से शहर की सुरक्षा करने की प्रार्थना की. तब से लेकर आज तक देवता हर वर्ष मेले के समय मंडी शहर में सुरक्षा कार बांधते आए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में आयोजित होने वाले करीब सभी मेलों में देवताओं का प्रमुख स्थान हैं. देव आदि ब्रह्मा मंडी शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने के साथ लोगों को कवच भी प्रदान करते हैं. देवभूमि के हर देवी देवता की अपनी एक अलग कहानी और मान्यताएं हैं. रियासतों के दौर से ही देवी देवता जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं.

मंडी: देवभूमि हिमाचल में देव समाज का अहम स्थान माना जाता है. बहुत सी ऐसी परंपराएं है जो सदियों से चली आ रही है और आज भी उनका निर्वहन हो रहा है. ऐसी ही एक मान्यता उत्तरसाल टिहरी के प्रमुख देव आदि ब्रम्हा को लेकर है. उन्हें मंडी शहर का रक्षक माना जाता है.

छोटी काशी को सुरक्षा कवच देते हैं देव आदि ब्रह्मा

देवता का मूल स्थान मंडी से करीब 40 किलोमीटर दूर है. देव शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी तक पैदल रास्ता तय कर पहुंचते हैं. देव रथ के साथ 300 कारदार शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करते हैं. देवता राजदेवता माधव राय मंदिर में मिलन के पश्चात पड्डल मैदान में मेले की शोभा बढ़ाते हैं.
dev aadi brahma
छोटी काशी को सुरक्षा कवच देते हैं देव आदि ब्रह्मा

ईटीवी भारत हिमाचल से विशेष बातचीत में देव आदि ब्रह्मा के कारदार झाबे राम ने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा को आज भी निभाया जाता है. राजाओं के दौर में जब मंडी शहर में महामारी फैली थी तो देव आदि ब्रह्मा ने सुरक्षा कवच मंडी शहर को प्रदान किया था. आज भी अपने मूल स्थान पर प्रस्थान करने से पहले देवता शिवरात्रि महोत्सव के दौरान अंतिम दिन मंडी शहर को सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं. इस प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में कार बांधना कहा जाता है.
किंवदंती है कि शहर में एक राक्षस हर रोज एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाता था. इससे दुखी होकर राजा ने देवता से शहर की सुरक्षा करने की प्रार्थना की. तब से लेकर आज तक देवता हर वर्ष मेले के समय मंडी शहर में सुरक्षा कार बांधते आए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में आयोजित होने वाले करीब सभी मेलों में देवताओं का प्रमुख स्थान हैं. देव आदि ब्रह्मा मंडी शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने के साथ लोगों को कवच भी प्रदान करते हैं. देवभूमि के हर देवी देवता की अपनी एक अलग कहानी और मान्यताएं हैं. रियासतों के दौर से ही देवी देवता जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं.

Intro:सदियों से मंडी शहर को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहे देव आदि ब्रह्म, राजाओं के दौर में इस समस्या से दिलाई थी मुक्ति
मंडी।
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने वाले हर देवी देवता की अपनी एक अलग कहानी और मान्यताएं हैं. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान हर देवता की जिम्मेवारी तय होती है. रियासतों के दौर से ही देवी देवता इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं.


Body:देव आदि ब्रह्म इलाका उत्तर शाल सदियों की परंपरा को आज भी निभा रहे हैं. रियासतों के दौर में जब एक दफा मंडी नगर में महामारी फैली तो देव आदि ब्रह्मा ने मंडी नगर को सुरक्षा कवच प्रदान कर महामारी से मुक्ति दिलाई थी. सुरक्षा कवच देने इस प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में कार बांधना कहा जाता है. सदियों से चली आ रही इस परंपरा को शिवरात्रि के अंतिम दिन मूल स्थान के लिए प्रस्थान करने से पहले मंडी नगर को सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में देव आदि ब्रह्मा के कारदार झाबे राम ने कहा कि सदियों से चली आ रही परंपरा को आज भी निभाया जाता है। कारदार का कहना है कि राजाओं के दौर में जब मंडी शहर में महामारी फैली थी तो देव आदि ब्रह्मा ने सुरक्षा कवच मंडी शहर को प्रदान किया था। आज भी अपने मूल स्थान पर प्रस्थान करने से पहले देवता शिवरात्रि के अंतिम दिन मंडी नजर को सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। इस प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में कार बांधना कहा जाता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.