मंडी: प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है. आशीष से अब देश को गोल्ड की उम्मीद जग गई है. आशीष ने रविवार शाम जॉर्डन के अमान में जारी ओलंपिक क्वालिफायर के तीसरे मैच में 75 किलोग्राम भार वर्ग में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 5-0 से मात दी.
भारतीय मुक्केबाज ने रिंग में शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज के खिलाफ जीत दर्ज की. इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश सहित उन के गृह क्षेत्र सुंदरनगर में खुशी की लहर है. बस अब लोगों को उम्मीद है कि आशीष ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीत कर लौटे.
![Himachal's boxer Ashish qualified in Tokyo Olympics](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6345326_mandi.jpg)
आशीष ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार सहित एक महीना पहले दुनिया से छोड़ चुके पिता भगतराम डोगरा को दिया है. उन्होंने कहा कि परिवार ने उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ा और हरदम परिवार साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि पिता उन्हें ओलंपिक में खेलता देखते, लेकिन पिता की एक महीना पहले मौत हो गई. इससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं. मैं पिता के सपने को पूरा कर गोल्ड जीतकर वापस लौटूंगा. उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके कोच और सभी साथियों का भी भरपूर सहयोग रहा. उन्होंने हमेशा मुझे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. बता दें कि आशीष का जन्म 8 जुलाई 1994 को स्वर्गीय भगतराम डोगरा के घर में हुआ था.
![Himachal's boxer Ashish qualified in Tokyo Olympics](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6345326_mandi_1.jpg)
आशीष डोगरा मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखते हैं. सुंदरनगर को बॉक्सिंग की नर्सरी भी कहा जाता है. सुंदरनगर अब तक कई बॉक्सर तैयार कर चुका है. यहां से निकले बॉक्सर राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके हैं.