मंडी: हिमाचल प्रदेश किसान सभा मोर्चा बल्ह का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला. किसान मोर्चा का कहना है कि साल 2018 में प्रदेश सरकार द्वारा में एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है.
किसान मोर्चा का कहना है कि वे 2018 से बल्ह में हवाई अड्डे के विरोध में है उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बल्ह से कहीं और शिफ्ट किया जाए. हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा बल्ह इकाई अध्यक्ष परशु राम का कहना है कि इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को पहले भी लिखित रूप में शिकायत सौंपी थी, लेकिन आज दिन तक उसका कोई भी जवाब नहीं आया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उन्होंने हवाई अड्डे के जगह के बारे में चर्चा करने के लिए समय भी मांगा था, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने भी उनसे भेंट नहीं की. उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डा में कितने किसानों की जमीन जाने वाली है उसकी जानकारी भी अभी तक सरकार की ओर से उन्हें नहीं दी गई है. बल्ह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा बल के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया है.
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि बल्ह क्षेत्र में जो भूमि है वह बेहद ही उपजाऊ है और यहां पर हवाई अड्डा निर्माण से यह भूमि नष्ट हो जाएगी जिससे किसानों को आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.