मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीवरेज टैक्स को 50 प्रतिशत से कम करके 30 प्रतिशत कर प्रदेश को बहुत बड़ी राहत दी है. बीजेपी मण्डी के मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा कि मण्डी में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था, उस वादे को मुख्यमंत्री ने पूरा कर लाखों लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है.
मंडलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन कल्याण के निर्णय लेकर लोकप्रियता के शिखर को छू रही है. जयराम सरकार के इस फैसले पर बीजेपी मंडल मण्डी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी ने सभी जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह और समस्त कैबिनेट का धन्यवाद और आभार प्रकट करती हैं.
बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल सरकार ने प्रदेश की जनता को वाटर बिल में जुड़ने वाली सीवरेज टैक्स में कटौती का तोहफा दिया है. जयराम सरकार ने पानी के बिलों के साथ वसूले जा रहे 50 फीसदी सीवरेज शुल्क में 20 प्रतिशत की कटौती कर दी है. अब यह 30 फीसदी ही लिया जाएगा.
जल शक्ति विभाग की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया था. सीवरेज टैक्स में कटौती के निर्णय से लाखों परिवारों को राहत मिली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ कई और महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर के ये चार गांव बने कंटेनमेंट जोन, रहेंगी ये पाबंदियां