ETV Bharat / state

DC ऑफिस मंडी को बस स्टैंड के पास शिफ्ट करने पर विचार कर ही सरकार, CM ने दी जानकारी

सरकार डीसी ऑफिस मंडी को मौजूदा स्थान से बदलकर बस स्टैंड के पास स्थापित करने पर विचार कर रही है. मंडी शहर को भीड़मुक्त करने के लिए डीसी ऑफिस मंडी की जगह बदलने पर विचार कर रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने कही है.

DC office mandi shifting
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:48 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार डीसी ऑफिस मंडी को मौजूदा स्थान से बदलकर बस स्टैंड के पास स्थापित करने पर विचार कर रही है. मंडी शहर को भीड़मुक्त करने के लिए डीसी ऑफिस मंडी की जगह बदलने पर विचार कर रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी व्यापार मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर दिनों दिन वाहनों और जनता के दबाव से दबता जा रहा है. शहर में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए यू-ब्लॉक स्कूल परिसर में बहुमंजिला पार्किंग बनाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा डीसी ऑफिस आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती. इसलिए अगर डीसी ऑफिस को शहर से थोड़ा बाहर किया जाए, तो शहर काफी हद तक व्यवस्थित हो सकता है.

सीएम ने कहा कि मौजूदा समय में जहां पर पुलिस लाइन है वहां पर दो मंजिला पार्किंग और उसके उपर डीसी समेत अन्य विभागों के कार्यालय बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए मंडी शहर के लोगों से उनकी राय भी मांगी गई है.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री

जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली की ओर जाने वाले टूरिस्ट को मंडी में रोकने के लिए जिला को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी के कांगनीधार में शिवधाम का निर्माण किया जाएगा. साथ ही बल्ह में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि कांगनीधार को रोप-वे से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा.

इसके अलावा ब्यास नदी पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक कृत्रिम झील का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 50 करोड़ एडीबी के माध्यम से खर्च किए जाएंगे. झील निर्माण के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है.

जयराम ठाकुर ने बताया कि मंडी शहर के समारोह आयोजित करने के लिए उचित स्थान मौजूद नहीं है. इसलिए शहर के साथ लगती कांगनीधार में आधुनिक सुविधाओं वाले ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. इस ऑडिटोरियम में 500 से ज्यादा लोगों के बैठने की सुविधा होगी. साथ ही यहां हर तरह के समारोह आयोजित किए जा सकेंगे. सीएम ने कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मंडी में चल रही अंडर-14 खेलकुद प्रतियोगिता का समापन, सिरमौर को मिली ओवर ऑल ट्रॉफी

मंडी: प्रदेश सरकार डीसी ऑफिस मंडी को मौजूदा स्थान से बदलकर बस स्टैंड के पास स्थापित करने पर विचार कर रही है. मंडी शहर को भीड़मुक्त करने के लिए डीसी ऑफिस मंडी की जगह बदलने पर विचार कर रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी व्यापार मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर दिनों दिन वाहनों और जनता के दबाव से दबता जा रहा है. शहर में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए यू-ब्लॉक स्कूल परिसर में बहुमंजिला पार्किंग बनाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा डीसी ऑफिस आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती. इसलिए अगर डीसी ऑफिस को शहर से थोड़ा बाहर किया जाए, तो शहर काफी हद तक व्यवस्थित हो सकता है.

सीएम ने कहा कि मौजूदा समय में जहां पर पुलिस लाइन है वहां पर दो मंजिला पार्किंग और उसके उपर डीसी समेत अन्य विभागों के कार्यालय बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए मंडी शहर के लोगों से उनकी राय भी मांगी गई है.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री

जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली की ओर जाने वाले टूरिस्ट को मंडी में रोकने के लिए जिला को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी के कांगनीधार में शिवधाम का निर्माण किया जाएगा. साथ ही बल्ह में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि कांगनीधार को रोप-वे से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा.

इसके अलावा ब्यास नदी पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक कृत्रिम झील का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 50 करोड़ एडीबी के माध्यम से खर्च किए जाएंगे. झील निर्माण के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है.

जयराम ठाकुर ने बताया कि मंडी शहर के समारोह आयोजित करने के लिए उचित स्थान मौजूद नहीं है. इसलिए शहर के साथ लगती कांगनीधार में आधुनिक सुविधाओं वाले ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. इस ऑडिटोरियम में 500 से ज्यादा लोगों के बैठने की सुविधा होगी. साथ ही यहां हर तरह के समारोह आयोजित किए जा सकेंगे. सीएम ने कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मंडी में चल रही अंडर-14 खेलकुद प्रतियोगिता का समापन, सिरमौर को मिली ओवर ऑल ट्रॉफी

Intro:मंडी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार डीसी आॅफिस मंडी को उसके मौजूदा स्थान से बदलकर बस स्टैंड के पास स्थापित करने पर विचार कर रही है। यह विचार इसलिए किया जा रहा है ताकि मंडी शहर को भीड़मुक्त किया जा सके। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी व्यापार मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही।


Body:उन्होंने कहा कि मंडी शहर दिनों दिन वाहनों और जनता के दबाव से दबता जा रहा है। शहर में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए यू-ब्लाॅक स्कूल परिसर में बहुमंजिला पार्किंग बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग डीसी आॅफिस जाते हैं उन्हें अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिलता। इसलिए यदि डीसी आॅफिस को शहर से थोड़ा बाहर किया जाए तो शहर काफी हद तक व्यवस्थित हो सकता है। मौजूदा समय में जहां पर पुलिस लाईन है वहां पर दो मंजिला पार्किंग और उसके उपर डीसी सहित अन्य विभागों के कार्यालय बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मंडी शहर के लोगों से उनकी राय भी मांगी है। जयराम ठाकुर ने बताया कि मनाली की तरफ जाने वाला टूरिस्ट मंडी में रूके, इसलिए मंडी को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंडी के कांगनीधार में शिवधाम का निर्माण किया जाएगा और बल्ह में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि कांगनीधार को रोप-वे से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा। ब्यास नदी पर एक कृत्रिम झील का निर्माण किया जाएगा ताकि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए 50 करोड़ी एडीबी के माध्यम से खर्च किए जाएंगे और झील निर्माण के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। जयराम ठाकुर ने बताया कि मंडी शहर के समारोह आयोजित करने के लिए उचित स्थान मौजूद नहीं है। इसलिए शहर के साथ लगती कांगनीधार में आधुनिक सुविधाओं वाले आॅडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इस आॅडिटोरियम में 500 से अधिक लोगों के बैठने की सुविधा होगी और यहां हर प्रकार के समारोह आयोजित किए जा सकेंगे। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


बाइट - जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश।


Conclusion:इससे पहले मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्र और महासचिव प्रशांत बहल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीएम को शाॅल, टोपी और कुर्सी भेंटकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल ने कुर्सी इसलिए दी ताकि सीएम फुर्सत के पलों में इसपर बैठकर व्यापारियों की समस्याओं के बारे में सोच सकें। वहीं अन्य संस्थाओं ने भी सीएम को सम्मानित किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.