मंडी: हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने घुमंतू पशुपालकों की सुरक्षा एवं पशुधन की चोरी रोकने के लिए प्रभावी पुलिस सहायता की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा.
हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा की प्रदेश सचिव पवना कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, मंडी, कुल्लू एवं चंबा जिले के लोग मुख्य रूप से कृषि के साथ-साथ पशुपालन से अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं.
इन क्षेत्र में पशुपालन व्यवसाय मुख्य रूप से घुमंतू चराई के ऊपर ही निर्भर है. हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा की प्रदेश सचिव पवना कुमारी ने कहा कि घुमंतू पशुपालकों को सर्दियों व गर्मियों की मौसमी चराई के लिए चारागाहों तक पहुंचने के समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पवना कुमारी ने कहा कि जिला मंडी में अक्सर हणोगी, पंडोह, झटींगरी, घोघरधार, डायनापार्क, द्रंग, कटिंडीं, मैगल, बिजनी, चैलचोक बग्गी व सरकाघाट आदि स्थानों में पशुधन की चोरी होती है और उस स्थिति में अक्सर पशुपालकों को भी जानमाल के खतरे का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि भेड़ पालकों की ओर से मौसमी प्रवास के दौरान उपयोग किए जाने वाले रास्तों पर पुलिस सुरक्षा दे.
इसके साथ ही संबंधित थाने व पुलिस चौकी के प्रभारी भेड़ पालकों की आवाजाही की सूचना मिलने पर भेड़ पालकों के जाने वाले रास्तों का पता कर पुलिस जवानों को तैनात किया जाए. उन्होंने कहा कि संबंधित इलाके के पुलिस कर्मचारी भेड़ पालकों को हेल्पलाइन नंबर भी मुहैया करवाए और भेड़ पालकों के माल की चोरी की कोई भी सूचना मिलने पर कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा का कहना है कि वह पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैं कि जिला मंडी के समस्त थानों, पुलिस चौकियों और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, जिससे घुमंतू पशुपालकों के मौसमी पलायन के समय सुरक्षा सुनिश्चित हो एवं पशुधन की चोरी रोकी जा सके.