ETV Bharat / state

हिमाचल में राशन कार्ड धारकों को मिल रहा फोर्टिफाइड चावल, गर्भवती महिला और शिशुओं के लिए फायदेमंद, एनीमिया से होगा बचाव - Fortified Rice Save from Anemia

Fortified Rice To Ration Holders In Himachal: हिमाचल प्रदेश में राशन धारकों को आटे की तर्ज पर अब फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है. प्रदेश में करीब 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवंं उपभोक्ता विभाग के अनुसार, इस चावल को खाने से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं में खून की कमी से होने वाले विकारों से बचाव होता है. पढ़ें पूरी खबर...

Fortified rice given to ration holders in Karsog
हिमाचल को एनीमिया से बचाएगा डिपुओं में दिया जाने वाला फोर्टिफाइड चावल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 6:30 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में खानपान की आदतों में बरती जाने वाली लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों की सेहत सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके लिए अब प्रदेश के 4,500 से अधिक डिपुओं के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है, जो लाखों लोगों में एनीमिया से बचाएगा. डिपुओं में 19 लाख से अधिक परिवारों को पोषक तत्व से भरपूर अच्छी गुणवत्ता का आटा भी दिया जा रहा है. इसी तरह से प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर आयोडीन नमक में आयरन भी मिलाकर दे रही है. नमक में हल्के काले कणों को मिलाकर दिया जा रहा आयरन लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचा रहा है.

चावल में आयरन के साथ कई पोषक तत्व: डिपुओं में राशन कार्ड धारकों को दिए जा रहे फोर्टिफाइड चावल में विभाग के अनुसार, आयरन के साथ विटामिन 12, फोलिक एसिड समेत कई शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व मिलाए गए है. खासकर ये पोषक तत्व महिलाओं और नवजात शिशुओं को रक्त की कमी से होने वाले विकारों से बचाने में काफी फायदेमंद है. डिपुओं में दिए जा रहे चावल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार की ओर से तय किए गए मापदंडों के मुताबिक फोर्टिफाइड राइस कर्नल मिलाए जाते हैं. जो डिपुओं में चावल खरीदते हुए साफ देखे जा सकते हैं. इस तरह रोजाना आहार में पोषक तत्व के लेने ने खून की कमी नहीं होगी. जिससे लोगों की रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.

19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक: प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक हैं. जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बाजार से काफी कम दरों पर सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें सर्वजिंक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से चावल और आटा बाजार से काफी कम रेट पर उपलब्ध कराया जा था है. इसमें एपीएल उपभोक्ताओं को चावल 10 रुपए किलो और आटा 9.30 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है. वहीं, बाजार में आटे का भाव 35 रुपये किलो और परमल चावल 35 से 50 किलो तक हैं. ऐसे में डिपुओं में अच्छी गुणवत्ता का राशन बाजार से काफी सस्ते रेट पर मिल रहा है. जिससे महंगाई के इस मुश्किल दौर में लोगों ने राहत की सांस ली है.

वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवंं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम का कहना है कि प्रदेश सरकार डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को पोषक तत्व से भरपूर राशन बाजार से सस्ते भाव पर उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मशरूम की खेती ने बदली महिलाओं की तकदीर, 1 साल में 12 लाख की कमाई

करसोग: हिमाचल प्रदेश में खानपान की आदतों में बरती जाने वाली लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों की सेहत सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके लिए अब प्रदेश के 4,500 से अधिक डिपुओं के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है, जो लाखों लोगों में एनीमिया से बचाएगा. डिपुओं में 19 लाख से अधिक परिवारों को पोषक तत्व से भरपूर अच्छी गुणवत्ता का आटा भी दिया जा रहा है. इसी तरह से प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर आयोडीन नमक में आयरन भी मिलाकर दे रही है. नमक में हल्के काले कणों को मिलाकर दिया जा रहा आयरन लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचा रहा है.

चावल में आयरन के साथ कई पोषक तत्व: डिपुओं में राशन कार्ड धारकों को दिए जा रहे फोर्टिफाइड चावल में विभाग के अनुसार, आयरन के साथ विटामिन 12, फोलिक एसिड समेत कई शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व मिलाए गए है. खासकर ये पोषक तत्व महिलाओं और नवजात शिशुओं को रक्त की कमी से होने वाले विकारों से बचाने में काफी फायदेमंद है. डिपुओं में दिए जा रहे चावल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार की ओर से तय किए गए मापदंडों के मुताबिक फोर्टिफाइड राइस कर्नल मिलाए जाते हैं. जो डिपुओं में चावल खरीदते हुए साफ देखे जा सकते हैं. इस तरह रोजाना आहार में पोषक तत्व के लेने ने खून की कमी नहीं होगी. जिससे लोगों की रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.

19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक: प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक हैं. जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बाजार से काफी कम दरों पर सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें सर्वजिंक वितरण प्रणाली के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से चावल और आटा बाजार से काफी कम रेट पर उपलब्ध कराया जा था है. इसमें एपीएल उपभोक्ताओं को चावल 10 रुपए किलो और आटा 9.30 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है. वहीं, बाजार में आटे का भाव 35 रुपये किलो और परमल चावल 35 से 50 किलो तक हैं. ऐसे में डिपुओं में अच्छी गुणवत्ता का राशन बाजार से काफी सस्ते रेट पर मिल रहा है. जिससे महंगाई के इस मुश्किल दौर में लोगों ने राहत की सांस ली है.

वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवंं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम का कहना है कि प्रदेश सरकार डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को पोषक तत्व से भरपूर राशन बाजार से सस्ते भाव पर उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मशरूम की खेती ने बदली महिलाओं की तकदीर, 1 साल में 12 लाख की कमाई

Last Updated : Nov 4, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.