मंडी: खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं खेलों से दिमाग भी तंदुरुस्त रहता है. यह बात हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने मंडी में कही. उन्होंने सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में वन विभाग की 23वीं खेल व ड्यूटी मीट का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया.(Forest Department sports meet in Mandi)(Himachal Forest Department)(Paddal Ground Of Mandi).
इस दौरान उन्होंने कहा कि वन विभाग की स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हर वर्ष करवाया जाता है ताकि विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी हो और उनका तनाव भी कम हो. अजय श्रीवात्सव ने उम्मीद जताई की तीन दिनों की खेलकुद स्पर्धा में सभी खेल भावना से भाग लेंगे और निश्चित तौर पर अच्छे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस दौरान सभी आए हुए प्रतिभागियों व खेल आयोजकों को बधाई भी दी. वन विभाग की खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ पुरूषों की 800 मीटर ओपन दौड़ से किया गया, जिसके विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
वहीं, इस मौके पर खेलकुद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अरण्यपाल मंडी अनिल जोशी ने बताया कि पहली बार वन विभाग की स्पोर्ट्स व ड्यूटी मीट में महिलाओं की टीमें भी भाग ले रही हैं, जो स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 600 करीब वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेलों में जरूर ही स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा और खेल भावना देखने को मिलेगी, जिसका कर्मचारियों के कार्य पर सकारात्मक प्रभाव होगा.(Forest Department State Level Sports Competition).
ये भी पढ़ें: Kullu Fire Incident: मणिकर्ण के जरी बाजार में भड़की आग, दो दुकानें जलकर राख