ETV Bharat / state

मंडी में कर्फ्यू का तीसरा दिन: सप्लाई कम होने से सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी

मंडी शहर में कर्फ्यू के तीसरे दिन सब्जियों के दामों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तीसरे दिन लोग सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बाजारों में खरीददारी करने निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.

सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी
सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 5:17 PM IST

मंडी: जिला में कर्फ्यू के तीसरे दिन सब्जियों के दामों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तीसरे दिन लोग सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बाजारों में खरीददारी करने निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.

लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा और वापिस घरों की तरफ चले गए, लेकिन सप्लाई कम होने के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सब्जी विक्रेता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टमाटर, प्याज, आलू, भिंडी और फ्रासबीन की सप्लाई दूसरे राज्यों से हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सप्लाई कम होने के कारण दामों में बढ़ोतरी हो रही है. टमाटर 50 रुपए प्रतिकिलो हो गया है और इसमें 10 रुपए प्रतिकिलो की दर से बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आलू में तीन रुपये और प्याज में चार रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

वहीं, भिंडी और फ्रासबीन बाजार से गायब हैं. राहत की बात ये है कि गोभी और मटर के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इसकी पैदावार जिला में ही हो रही है और सप्लाई कहीं भी बाहर नहीं जा रही, जिस कारण इस सब्जियों के दाम कम हैं.

सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से सब्जियों की निरंतर सप्लाई की मांग उठाई है. वहीं, खरीददारों को सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी अभी नहीं खल रही है. खरीददारों को इस बात की ज्यादा खुशी है कि उन्हें रोजाना ताजी सब्जियां मिल रही हैं. वहीं, लोग प्रशासन और सरकार के अब तक के इंतजामों से भी काफी खुश नजर आ रही है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि सप्लाई कम होने के कारण हल्के दाम बढ़े हैं, लेकिन प्रशासन इस पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अधिक दाम न बढ़े और जमाखोरी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से ध्यान रख रहा है.

मंडी: जिला में कर्फ्यू के तीसरे दिन सब्जियों के दामों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तीसरे दिन लोग सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बाजारों में खरीददारी करने निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.

लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा और वापिस घरों की तरफ चले गए, लेकिन सप्लाई कम होने के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सब्जी विक्रेता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टमाटर, प्याज, आलू, भिंडी और फ्रासबीन की सप्लाई दूसरे राज्यों से हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सप्लाई कम होने के कारण दामों में बढ़ोतरी हो रही है. टमाटर 50 रुपए प्रतिकिलो हो गया है और इसमें 10 रुपए प्रतिकिलो की दर से बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आलू में तीन रुपये और प्याज में चार रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

वहीं, भिंडी और फ्रासबीन बाजार से गायब हैं. राहत की बात ये है कि गोभी और मटर के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इसकी पैदावार जिला में ही हो रही है और सप्लाई कहीं भी बाहर नहीं जा रही, जिस कारण इस सब्जियों के दाम कम हैं.

सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से सब्जियों की निरंतर सप्लाई की मांग उठाई है. वहीं, खरीददारों को सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी अभी नहीं खल रही है. खरीददारों को इस बात की ज्यादा खुशी है कि उन्हें रोजाना ताजी सब्जियां मिल रही हैं. वहीं, लोग प्रशासन और सरकार के अब तक के इंतजामों से भी काफी खुश नजर आ रही है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि सप्लाई कम होने के कारण हल्के दाम बढ़े हैं, लेकिन प्रशासन इस पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अधिक दाम न बढ़े और जमाखोरी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से ध्यान रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.