मंडी: हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसी के साथ तबाही से हो रहे नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज से पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी मूसलाधार बारिश का क्रम लगातार जारी है. इस बारिश से जहां जिला में नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 सहित कई सड़कें भी बंद हो गई है. भारी बारिश में बल्ह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जिले के अन्य स्थानों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं.
मंडी में बारिश को लेकर अलर्ट: बताया जा रहा है कि मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमग्न हो गई और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. गोहर उपमंडल में भारी बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं. नालियों का पानी अब सड़कों पर बहने लगा है. जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर मंडी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है.
सड़क धसने से बस हादसे का शिकार: मंडी से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस सुंदरनगर के कांगू के पास सड़क धंसने से हादसे का शिकार हो गई. बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 14 लोग सवार थे. 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं अगर कहीं बस मलबे में दब जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
कुल्लू से पूरी तरह से कटा मंडी जिला: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 बीती शाम को मंडी व पंडोह के बीच कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण बंद है. जबकि कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बंद है. वहीं, कुल्लू के लिए वाया गोहर चैलचौक होकर जाने वाला रास्ता टिल्ली के पास बंद हो गया है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण जिले में कई सड़के बंद पड़ी हैं. उन्होंने वाहन चालकों को बारिश के चलते सफर न करने की हिदायत दी है.