सरकाघाट/मंडी: भारी बारिश के चलते वीरवार को बलद्वाड़ा बाजार में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. बारिश के चलते स्कूल बाजार से मेन बाजार तक सड़क मानो एक खड्ड की तरह बहने लगी. पानी इतना अधिक था कि बजार में रहने वाले लोग और कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
पानी दुकानों के अंदर तक घुसने को तैयार हो गया, मगर कारोबारियों ने तुरंत अपने शटर डाउन कर लिए या फिर दुकानों की तरफ आने वाले पानी को रोकने के लिए तरह तरह के जुगाड़ करने लगे, ताकि दुकानों में रखे सामान को बचाया जा सके.
इस बीच बाजार में हड़कंप मच गया और लोग अपने मोबाइल फोन पर इस बाढ़ के दृश्य को कैद करते हुए नजर आए. हालांकि इस बाढ़ जैसे हालात का लोगों ने लुत्फ भी उठाया और काफी चीखते चिल्लाते हुए लोग सुनाई दिए. करीब दो सौ मीटर सड़क पर इतना पानी था कि बाइक, स्कूटर और कार भी इसमें आधी-आधी डूबी नजर आई.
स्थानीय लोगों और व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि इस सड़क के साथ पानी की निकासी के लिए नालियां तो बनाई गई है, लेकिन यह बहुत छोटी हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के साथ बनी पानी की निकासी की नालियों को बड़ा किया जाए, ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- पंजाब के पर्यटक हिमाचल में सरेआम लहरा रहे हैं खालिस्तानी झंडे, वाहनों पर लगे हैं भिंडरावाला के चित्र