ETV Bharat / state

परलोग पंचायत में मूसलाधार बारिश से बरोड़ा नाले में बही 50 मीटर सड़क, 3 पेयजल योजनाओं को भी नुकसान - Drinking water schemes damaged due to heavy rain in parlog

करसोग की परलोग पंचायत में मूसलाधार बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग की तीन स्कीमों को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें मानगढ़-परलोग, जोगी-चराई और भुजड़ा-भरोड़ा पेयजल योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मानगढ़-परलोग पेयजल में आई बाढ़ की वजह से जल शक्ति विभाग के फील्ड कर्मचारी भी बाल-बाल बच गए लेकिन इस दौरान कर्मचारियों का सामान बाढ़ में बह गया.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:52 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है. यहां की परलोग पंचायत के तहत बड़ोडा नाला में आई भीषण बाढ़ की वजह से 50 मीटर सड़क बह गई. इससे सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए.

भारी बारिश से पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त

मूसलाधार बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग की तीन स्कीमों को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें मानगढ़-परलोग, जोगी-चराई और भुजड़ा-भरोड़ा पेयजल योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मानगढ़-परलोग पेयजल में आई बाढ़ की वजह से जल शक्ति विभाग के फील्ड कर्मचारी भी बाल-बाल बच गए लेकिन इस दौरान कर्मचारियों का सामान बाढ़ में बह गया. इसकी सूचना मिलते ही परलोग पंचायत की प्रधान गायत्री देवी, उप प्रधान सोमकृष्ण सहित वार्ड सदस्य रक्षा देवी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जन प्रतिनिधियों ने भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना प्रशासन को दे दी है. इसके अतिरिक्त करसोग के कई स्थानों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित स्टोन फ्रूट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर नालों की वजह से संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

वीडियो.

किसानों की पौध भी बारिश की भेंट चढ़ीं

परलोग पंचायत की कई जगहों पर नालों में आए भारी मलबे से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. यही नहीं किसानों ने मक्की सहित सब्जियीं को पौध लगाने के लिए जो खेत तैयार किए थे, भारी बारिश की वजह से खेतों की मिट्टी ही बह गई है. कई जगहों के खेतों में पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा जमा हो गया है. किसानों ने खेतों में शिमला मिर्च सहित टमाटर, बैंगन, तेज मिर्च की पौध लगाई थी, वह भी मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ गई है. परलोग पंचायत के उप प्रधान सोमकृष्ण ने बताया कि मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ के कारण सड़कों सहित पानी की तीन स्कीमों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आंकलन करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत

करसोग: उपमंडल करसोग में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है. यहां की परलोग पंचायत के तहत बड़ोडा नाला में आई भीषण बाढ़ की वजह से 50 मीटर सड़क बह गई. इससे सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए.

भारी बारिश से पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त

मूसलाधार बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग की तीन स्कीमों को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें मानगढ़-परलोग, जोगी-चराई और भुजड़ा-भरोड़ा पेयजल योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मानगढ़-परलोग पेयजल में आई बाढ़ की वजह से जल शक्ति विभाग के फील्ड कर्मचारी भी बाल-बाल बच गए लेकिन इस दौरान कर्मचारियों का सामान बाढ़ में बह गया. इसकी सूचना मिलते ही परलोग पंचायत की प्रधान गायत्री देवी, उप प्रधान सोमकृष्ण सहित वार्ड सदस्य रक्षा देवी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जन प्रतिनिधियों ने भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना प्रशासन को दे दी है. इसके अतिरिक्त करसोग के कई स्थानों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित स्टोन फ्रूट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर नालों की वजह से संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

वीडियो.

किसानों की पौध भी बारिश की भेंट चढ़ीं

परलोग पंचायत की कई जगहों पर नालों में आए भारी मलबे से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. यही नहीं किसानों ने मक्की सहित सब्जियीं को पौध लगाने के लिए जो खेत तैयार किए थे, भारी बारिश की वजह से खेतों की मिट्टी ही बह गई है. कई जगहों के खेतों में पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा जमा हो गया है. किसानों ने खेतों में शिमला मिर्च सहित टमाटर, बैंगन, तेज मिर्च की पौध लगाई थी, वह भी मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ गई है. परलोग पंचायत के उप प्रधान सोमकृष्ण ने बताया कि मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ के कारण सड़कों सहित पानी की तीन स्कीमों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आंकलन करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.