मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस के बहुचर्चित हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर की नौ साल की बेटी का निधन हुआ है. वह बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी. मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में नौ साल की मासूम की मौत हुई. मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस जीवानंद चौहान ने मौत की पुष्टि की है. बता दें कि मनोज ठाकुर की तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक का दुखद निधन हुआ है. हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर सरकाघाट के कठोगन के रहने वाले हैं.
डॉक्टर एमएस जीवानंद चौहान ने कहा कि बच्ची पहले ही बीमारी से जूझ रही थी. उसका हर महीने खून बदला जा रहा था. बीमारी के चलते उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. वहीं, बच्ची का कोरोना टेस्ट लिया गया था जो निगेटिव था.
कविता से फेमस हुए थे मनोज ठाकुर
बता दें कि हिमाचल पुलिस के जवान मनोज ठाकुर एक कविता के चलते फेमस हुए थे. उनकी पाकिस्तान को लेकर पेश की गई एक कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा, कोरोना काल में उनका एक वीडियो 'लट्ठ तो बजेगा लेकिन कोरोना नहीं होगा' भी वायरल हुआ था. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. वीडियो में वह लट्ठ को सेनिटाइज करते हुए नजर आए थे.