मंडी: अमूमन जब किसी की शादी होती है तो दूल्हा महंगी लग्जरी कारों में बैठकर दुल्हन के घर जाता है, लेकिन मंडी जिले में एक दूल्हा किसी महंगी कार में नहीं बल्कि बुलेट पर दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में इस शादी की चर्चा हो रही है. बात उप तहसील बलद्वाड़ा के गांव बछवांण मनोहर लाल ठाकुर और बिमला ठाकुर के बेटे सुशील की हो रही है. जहां सुनील और सुमन की 2 दिन पहले 13 मई को शादी हुई है.
दरअसल, अपनी शादी में दूल्हे सुशील ने दुल्हन को बुलेट पर लाने का निर्णय लिया. उनकी खुशी के खातिर माता पिता ने भी खुशी से अपनी सहमति दे दी. पंजाब से आए हुए सुशील के दोस्त विकी कटानी कलां लुधियाना से अपनी इनोवा गाड़ी लेकर आये थे और उसे सजाकर तैयार भी किया था. मगर दूल्हे सुशील ने बुलेट पर ही ससुराल जाने का मन बना लिया. बता दें कि सुशील और इनका परिवार काफी समय से लुधियाना पंजाब में रह रहे हैं. वहां से हिमाचल आकर सुशील की शादी इनके मामा के घर लोअर भांवला से हुई.
पहाड़ी रीति रिवाजों के अनुसार हुई शादी: सुशील ने भी एक अनूठी पहल की लोअर भांवला से अपने ससुराल तन्था तल्याणा को बुलेट पर ही गए और वापसी में अपनी दुल्हनिया सुमन को बुलेट पर ही लेकर आए. सुशील ने पारंपरिक सभी हिन्दू और अपने पहाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी शादी की. शादी के इन हसीन पलों को यादगार बनाने के लिए ही अपनी दुल्हन को भी बुलेट की सवारी करने को सहमत कर लिया. इस तरह इनकी शादी संपन्न हुई. जिसकी चर्चा अब हर कोई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine Couple Marriage: दुश्मन देशों के लव बर्ड हुए एक, हिमाचल के धर्मशाला में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी