मंडी: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में बीते 18 महीनों में 6 लाख से ज्यादा के नल लगाए गए हैं. जिसके कारण आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था है. यह बात हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में आयोजित जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
कोरोना के कारण इस त्रैमासिक बैठक का आयोजन लगभग एक वर्ष बाद किया गया. जिसमें सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में 19 नए मदों पर चर्चा की गई और साथ ही पूर्व के 77 मदों के बारे में भी मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया गया.
बैठक के उपरांत अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन से प्रदेश में अब पीने के पानी की कमी नहीं रही है. उन्होंनें जानकारी देते हुए बताया कि मोदी के जल जीवन मिशन के तहत बीते 18 महीनों में सरकार ने प्रदेश में 6 लाख 5 हजार पानी के नए कनेक्शन जनता को दिए हैं जो पूर्व में रही सरकारों के 72 वर्षों में लगाए गए 7 लाख 62 हजार पानी के नलों के मुकाबले कहीं अधिक हैं.
इसके साथ ही उन्होंने मंडी जिला के सभी विभागों की अधिकारियों को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकार सशक्त है. जिसके चलते विकास कार्यों में तेजी आई है. जलशक्ति महेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान अनियमितता बरतने वाले विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की बैठकों से कोई अधिकारी नदारद न रहे.
उन्होंने बीबीएमबी और एनएचएआई के अधिकारियों को सड़कों की दशा को तुरंत प्रभाव से सुधारने की निर्देश भी दिए. इसके साथ ही सभी विभागों को बरसात के कारण हुए नुकसान को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवाने की बात भी कही है.