मंडी: जिला मंडी में एक हफ्ते के भीतर बच्ची से दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आया है. इस बार साढ़े चार साल की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने हवस का शिकार बनाया है. वहीं रिवालसर पुलिस चौकी ने पोक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार स्कूल से घर लौटने पर बच्ची ने पेट दर्द की बात मां को बताई. इस पर बच्ची को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि बच्ची छोटी है इसलिए सारी बातें साफ नहीं हो पा रही है, लेकिन जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन कर लिया गया है. डीएसपी सुंदरनगर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी की चौहारघाटी में भांग की खेती पर पुलिस की कार्रवाई, हजारों पौधे किए नष्ट