मंडी: लावारिस पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए मंडी जिला में गौ अभ्यारण्य बनाया जाएगा. इससे फसलों को और सड़कों पर लोगों को होने वाली परेशानियों से तो छुटकारा मिलेगा ही, करीब एक हजार बेसहारा पशुओं को उचित ठौर-ठिकाना भी मिलेगा. जिला प्रशासन इस दिशा में निर्णायक प्रयास कर रहा है.
मंडी में हैं 20 गौ सदन
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा जिले में पुराने गौ सदनों के सही रखरखाव और नए गौ सदन स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं. अभी मंडी में 20 गौ सदन हैं, जिनसे लगभग एक हजार पशुओं को छत मिली है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन गौ सदनों के रखरखाव पर अतिरिक्त ध्यान देने के निर्देश दिए.
चौहाटा चौक से विक्टोरिया पुल तक की सड़क नो पार्किंग जोन
उपायुक्त ने कहा कि मंडी शहर में चौहाटा चौक से विक्टोरिया पुल तक की सड़क नो पार्किंग जोन है। संबंधित अधिकारी इस सड़क पर वाहन पार्क करने पर पाबंदी को सख्ती से लागू करें. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, सहायक आयुक्त केएस पटियाल, एसडीएम सदर सनि शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.