सुंदरनगर: प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मंडी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में ठंड लगातार अपना कहर बरपा रही है.
वही, उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से एक बार फिर लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है गया है. मंडी के पराशर, कमरुनाग, शिकारी देवी, सराज घाटी, निहरी, रोहांडा, पंडार, चौकी के आस पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. हिमपात होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं, मैदानी इलाकों की बात करें तो धुंध अपना कहर लगातार बरपा रही है. धुंध पड़ने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से हाईवे पर विजिबिलिटी में भी कमी आई है.
ये भी पढे़ं: दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक, जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद