ETV Bharat / state

गृहिणी सुविधा योजना में मुफ्त रिफिल होगा गैस सिलेंडर, हजारों परिवारों को मिलेगा लाभ - खाद्य निरीक्षक जगतराम

उपभोक्ता लंबे समय से निशुल्क रिफिल के लिए गैस एजेंसी से संपर्क कर रहे है, ऐसे में अब हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. उपमंडल में एक सप्ताह के भीतर ऐसे उपभोक्ताओं का गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल होगा.

housewife facility scheme
खाद्य निरीक्षक जगतराम
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:19 PM IST

मंडी: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत सरकार से निशुल्क गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. करसोग में एक सप्ताह के भीतर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के उपभोक्ताओं का गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल होगा. इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने करसोग में स्थित सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन की गैस एजेंसी को निर्देश जारी कर दिए हैं.

गैस एजेंसी को भी इन आदेशों की सख्ती से पालना करते हुए एक सप्ताह में अतिरिक्त सिलेंडर रिफिल करना होगा. अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल ना होने पर इस बारे में संबंधित खाद्य निरीक्षक को शिकायत की जा सकती है.

वीडियो.

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के उपभोक्ताओं को काफी पहले मुफ्त में एक अतिरिक्त रिफिल की सुविधा मिलनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा, ऐसे में कोरोना संकट के दौरान गरीब परिवारों को पैसे देकर ही सिलेंडर रिफिल करना पड़ा, जिसका अब विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है. गैस एजेंसी को भी इन आदेशों पर तुरन्त प्रभाव से अमल करने को कहा गया है, ताकि उपभोक्ताओं को अब और अधिक परेशानी न झेलनी पड़े.

पांच हजार के करीब परिवारों को लाभ:

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 4,848 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है. कनेक्शन के साथ गैस चूल्हा, एक रेगुलेटर और पाइप सहित सिलेंडर को रिफिल करके दिया गया था. इन सभी उपभोक्ताओं को 2019 दिसंबर माह के अंत तक मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके थे, ऐसे में अब करीब 6 महीने बाद उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त गैस सिलेंडर को रिफिल करने की सुविधा मिलने जा रही है. उपभोक्ता भी लंबे समय के निशुल्क रिफिल के लिए गैस एजेंसी से संपर्क कर रहे हैं, ऐसे में अब हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.

खाद्य निरीक्षक जगतराम का कहना है कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक सप्ताह में मुफ्त एक अतिरिक्त रिफिल मिल जाएगा. इस बारे गैस एजेंसी को तुरन्त प्रभाव से अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल करने के आदेश दिए गए हैं.

मंडी: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत सरकार से निशुल्क गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. करसोग में एक सप्ताह के भीतर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के उपभोक्ताओं का गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल होगा. इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने करसोग में स्थित सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन की गैस एजेंसी को निर्देश जारी कर दिए हैं.

गैस एजेंसी को भी इन आदेशों की सख्ती से पालना करते हुए एक सप्ताह में अतिरिक्त सिलेंडर रिफिल करना होगा. अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल ना होने पर इस बारे में संबंधित खाद्य निरीक्षक को शिकायत की जा सकती है.

वीडियो.

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के उपभोक्ताओं को काफी पहले मुफ्त में एक अतिरिक्त रिफिल की सुविधा मिलनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा, ऐसे में कोरोना संकट के दौरान गरीब परिवारों को पैसे देकर ही सिलेंडर रिफिल करना पड़ा, जिसका अब विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है. गैस एजेंसी को भी इन आदेशों पर तुरन्त प्रभाव से अमल करने को कहा गया है, ताकि उपभोक्ताओं को अब और अधिक परेशानी न झेलनी पड़े.

पांच हजार के करीब परिवारों को लाभ:

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 4,848 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है. कनेक्शन के साथ गैस चूल्हा, एक रेगुलेटर और पाइप सहित सिलेंडर को रिफिल करके दिया गया था. इन सभी उपभोक्ताओं को 2019 दिसंबर माह के अंत तक मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके थे, ऐसे में अब करीब 6 महीने बाद उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त गैस सिलेंडर को रिफिल करने की सुविधा मिलने जा रही है. उपभोक्ता भी लंबे समय के निशुल्क रिफिल के लिए गैस एजेंसी से संपर्क कर रहे हैं, ऐसे में अब हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.

खाद्य निरीक्षक जगतराम का कहना है कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक सप्ताह में मुफ्त एक अतिरिक्त रिफिल मिल जाएगा. इस बारे गैस एजेंसी को तुरन्त प्रभाव से अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल करने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.