ETV Bharat / state

नशे की खेप के साथ चार युवक गिरफ्तार, 510 ग्राम चरस और 3.38 ग्राम हेरोइन बरामद - himachal crime news

पूरे प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी पुलिस की टीम ने गत रात्रि नाके के दौरान चार युवकों को 510 ग्राम चरस और 3.38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

Four youths arrested
फोटो.
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:40 PM IST

मंडीः प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी पुलिस की टीम ने गत रात्रि नाके के दौरान चार युवकों को 510 ग्राम चरस और 3.38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवकों में दो मंडी, एक कांगड़ा व एक हमीरपुर जिले का रहने वाला है.

भ्योली चौक के समीप नाके पर पकड़े गए आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने भ्योली चौक के पास नाका लगाया था, नाके के दौरान पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में बैठे चारों युवक घबरा गए. पुलिस ने शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो युवकों से यह हेरोइन और चरस बरामद की.

वीडियो.

पकड़े गए युवकों की पहचान विजय भाटिया उम्र 20 वर्ष निवासी सुंदरनगर, अंकुर उम्र 22 वर्ष निवासी हमीरपुर, सौरभ कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी कांगड़ा और राकेश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी गागल बल्ह के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक मंडी ने दी मामले की जानकारी

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है कि वे अलग-अलग जिला के होने के बावजूद किस मकसद से गाड़ी में इकट्ठा हुए थे. आरोपी नशे की ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे इस संबंध पूरी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बागवानों की मेहनत पर फिरा पानी, ओलावृष्टि से मंडी जिला में 63.75 लाख का नुकसान

मंडीः प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी पुलिस की टीम ने गत रात्रि नाके के दौरान चार युवकों को 510 ग्राम चरस और 3.38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवकों में दो मंडी, एक कांगड़ा व एक हमीरपुर जिले का रहने वाला है.

भ्योली चौक के समीप नाके पर पकड़े गए आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने भ्योली चौक के पास नाका लगाया था, नाके के दौरान पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में बैठे चारों युवक घबरा गए. पुलिस ने शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो युवकों से यह हेरोइन और चरस बरामद की.

वीडियो.

पकड़े गए युवकों की पहचान विजय भाटिया उम्र 20 वर्ष निवासी सुंदरनगर, अंकुर उम्र 22 वर्ष निवासी हमीरपुर, सौरभ कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी कांगड़ा और राकेश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी गागल बल्ह के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक मंडी ने दी मामले की जानकारी

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है कि वे अलग-अलग जिला के होने के बावजूद किस मकसद से गाड़ी में इकट्ठा हुए थे. आरोपी नशे की ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे इस संबंध पूरी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बागवानों की मेहनत पर फिरा पानी, ओलावृष्टि से मंडी जिला में 63.75 लाख का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.