मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत से एक 56 वर्षीय व्यक्ति के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत का भादर सिंह बुधवार देर शाम रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है. इसी दौरान धनोटू पुल के समीप नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के किनारे भादर सिंह की गाड़ी खड़ी मिली.
![Sundernagar Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-657-fourwheelerdrivermissingundermysteriouscircumstancesfromsundernagarpoliceengagedininvestigation-hpc10007_26122019171131_2612f_1577360491_654.jpeg)
वहीं, सुंदरनगर पुलिस को भी लापता व्यक्ति के बारे में परिवार की ओर से लिखित शिकायत दी गई है. लापता भादर सिंह के भाई लेखराज ने कहा कि बुधवार को उनका भाई अपनी गाड़ी को लेकर घर से काम पर निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे.
लेखराज ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर उन्हें हर जगह ढूंढ लिया है. सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयान के आधार पर भादर सिंह की तलाश शुरू कर दी है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.
डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि भादर सिंह के के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि लापता के फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है,लेकिन अभी तक फोन स्विच ऑफ है. फोन ऑन होता ही लोकेशन ट्रेस कर लापता को ढूंढने की कोशिश की जाएगी.