ETV Bharat / state

सुंदरनगर में फोर व्हीलर चालक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता, सड़क किनारे खड़ी मिली गाड़ी

मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत से एक 56 वर्षीय व्यक्ति के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. सुंदरनगर पुलिस को भी लापता व्यक्ति के बारे में परिवार की ओर से लिखित शिकायत दी गई है.

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:24 PM IST

Sundernagar Police
सुंदरनगर में फोर व्हीलर चालक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता.

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत से एक 56 वर्षीय व्यक्ति के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत का भादर सिंह बुधवार देर शाम रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है. इसी दौरान धनोटू पुल के समीप नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के किनारे भादर सिंह की गाड़ी खड़ी मिली.

Sundernagar Police
सड़क किनारे खड़ी मिली लापता की गाड़ी.

वहीं, सुंदरनगर पुलिस को भी लापता व्यक्ति के बारे में परिवार की ओर से लिखित शिकायत दी गई है. लापता भादर सिंह के भाई लेखराज ने कहा कि बुधवार को उनका भाई अपनी गाड़ी को लेकर घर से काम पर निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट.

लेखराज ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर उन्हें हर जगह ढूंढ लिया है. सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयान के आधार पर भादर सिंह की तलाश शुरू कर दी है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि भादर सिंह के के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि लापता के फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है,लेकिन अभी तक फोन स्विच ऑफ है. फोन ऑन होता ही लोकेशन ट्रेस कर लापता को ढूंढने की कोशिश की जाएगी.

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत से एक 56 वर्षीय व्यक्ति के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत का भादर सिंह बुधवार देर शाम रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है. इसी दौरान धनोटू पुल के समीप नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के किनारे भादर सिंह की गाड़ी खड़ी मिली.

Sundernagar Police
सड़क किनारे खड़ी मिली लापता की गाड़ी.

वहीं, सुंदरनगर पुलिस को भी लापता व्यक्ति के बारे में परिवार की ओर से लिखित शिकायत दी गई है. लापता भादर सिंह के भाई लेखराज ने कहा कि बुधवार को उनका भाई अपनी गाड़ी को लेकर घर से काम पर निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट.

लेखराज ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर उन्हें हर जगह ढूंढ लिया है. सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयान के आधार पर भादर सिंह की तलाश शुरू कर दी है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि भादर सिंह के के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि लापता के फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है,लेकिन अभी तक फोन स्विच ऑफ है. फोन ऑन होता ही लोकेशन ट्रेस कर लापता को ढूंढने की कोशिश की जाएगी.

Intro:सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत का फोर व्हीलर चालक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता, जाँच में जुटी पुलिसBody:एंकर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की जुगाहण पंचायत से एक 56 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली जुगाहण में पंचायत का भादर सिंह बुधवार देर शाम रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। लापता भादर सिंंह की तलाश में परिजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं इस मामले को लेकर एक लिखित शिकायत सुंदरनगर पुलिस को भी दी गई है। लापता भादर सिंंह के भाई लेखराज ने कहा कि पिछले कल बुधवार को उनका भाई अपना फोर व्हीलर नंबर एचपी-65-0189 लेकर घर से काम पर निकले थे। लेकिन बुधवार देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उनके फोन नंबर पर कॉल की गई। लेकिन उनका फोन नंबर स्विच ऑफ आया। लेखराज ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर उन्हें हर संबंधी और जगहों पर ढूंढा गया। इसी दौरान धनोटू पुल के समीप नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के किनारे उनका फोर व्हीलर खड़ा हुआ पाया गया। परिजनों ने भादर सिंह के लापता होने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। मामले को लेकर सुुंदरनगर पुलिस ने ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयान के आधार पर भादर सिंह की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। लापता भादर सिंंह की पत्नी बंती देवी व उनके 2 बेटों सहित परिजनों ने लापता के बारे मेें कोई भी जानकारी मिलने पर उनके फोन नंबर 94593-21039 पर संपर्क करने का आग्रह किया है।Conclusion:बयान
डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि भादर सिंह के के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि लापता के फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। लेकिन अभी तक फोन स्विच ऑफ है। जैसे ही फोन ऑन होता है तो लोकेशन ट्रेस कर लापता भादर सिंह को ढूंढ उनके परिजनों के सपुर्द कर किया जाएगा।

बाइट : लापता भादर सिंह का भाई लेख राज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.