सुंदरनगर: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के दो वार्डों को खत्म करने की सजिश करने वालों को पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने चेताया. उन्होंने बताया कुछ लोग 50 साल पुराने वार्डों को डिलिमिटेशन के बहाने निकाय चुनावों से पहले अस्तित्व खत्म करने में लगे हैं. दोनों वार्ड 50 सालों से उन लोगों के लिए सुविधाजनक रहे जो लोग बाहर से बीएसएल प्रोजेक्ट में काम करने आ रहे हैं.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को राजनीतिक फायदा देने के लिए नगर परिषद ने कुछ दिनों पहले प्रस्ताव पारित किया गया. उसके बाद डीसी मंडी को भेजा गया. जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि इन वार्डों का ऐतिहासिक रूप से स्वीकार करने के बजाए इनकी ऐतिहासिकता को ही समाप्त किया जा रहा, जबकि इन वार्डों से देश को डैहर हाइड्रो प्रोजेक्ट और बीएसएल जैसी खुली नहर मिली. क्योंकि यह वार्ड पहले पांच हुआ करते थे.लेकिन अब दो रह गए. अब उन्हें भी खत्म करने की कोशिश की जा रही.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद दबाव में इस तरह के फैसले ले रही है. उन्होंने डीसी मंडी से भी अपील की डिलिमिटेशन के नाम पर जो वार्ड खत्म करने का खेल खेला जा रहा है उस पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि इन वार्डों की ऐतिहासिकता को देखते हुए नगर परिषद इन्हें विशेष दर्जा दें. उन्होने कहा कि डीसी को चुनाव आयोग के उन निर्देशों का भी ध्यान रखना चाहिए, जिसमें वर्ष 2021 तक किसी भी वार्ड के डिलिमिटेशन पर रोक लगाई है.
ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, पीड़ित परिवार ने SP से लगाई न्याय की गुहार