ETV Bharat / state

केंद्र और पूर्व भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नजरअंदाज ना करें सुक्खू - जयराम ठाकुर - Himachal Politics

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार केंद्र और पूर्व में रही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नजर अंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि जन हितैषी योजनाओं को बंद कर लाखों लोगों को इससे मिलने वाले लाभ से वंचित कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Former CM Jairam Thakur Targeted Sukhu govt
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 10:14 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत धरोट और बस्सी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचने पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र और पूर्व में प्रदेश में रही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नजर अंदाज कर रही है. जबकि इन योजनाओं का लाखों गरीब परिवारों को शीधे तौर लाभ पहुंच रहा है. जिन अधिकारियों के जिम्मे इन कल्याणकारी नीतियों को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम सौंपा गया है, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं.

जयराम ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्व में हमारी सरकार के समय शुरू की गई जन हितैषी योजनाओं को बंद कर लाखों लोगों को इससे मिलने वाले लाभ से वंचित कर रही है. हमने सहारा और हिम केयर जैसी योजनाएं शुरू की, लेकिन इस सरकार ने इनके लिए बजट ही रोक दिया. आज हजारों लोग सहारा योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित हैं. ये वो लोग थे जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से अपने घरों में बिस्तर पर वर्षों से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने ऐसे लोगों के लिए प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये मासिक देना शुरू किया था, ताकि उनकी अच्छे से देखरेख हो सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी तरह हिम केयर जैसी योजना को भी राजनीतिक आधार पर अनदेखा किया जा रहा है. यही नहीं केंद्र सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है. इस प्रकार के भेदभाव को कत्तई सहन नहीं किया जाएगा. सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन जनसेवा का भाव हमेशा बना रहना चाहिए. वहींं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है. इन योजनाओं के प्रति जागरूकता व जन भागीदारी सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है. तीन दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाली यात्रा सभी ग्राम पंचायत व नगर निकायों में भ्रमण करेगी. अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Sukhu Government One Year: हिमाचल की कांग्रेस सरकार का 1 साल का कार्यकाल सबसे निराशाजनक- राकेश जम्वाल

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत धरोट और बस्सी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचने पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र और पूर्व में प्रदेश में रही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नजर अंदाज कर रही है. जबकि इन योजनाओं का लाखों गरीब परिवारों को शीधे तौर लाभ पहुंच रहा है. जिन अधिकारियों के जिम्मे इन कल्याणकारी नीतियों को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम सौंपा गया है, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं.

जयराम ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्व में हमारी सरकार के समय शुरू की गई जन हितैषी योजनाओं को बंद कर लाखों लोगों को इससे मिलने वाले लाभ से वंचित कर रही है. हमने सहारा और हिम केयर जैसी योजनाएं शुरू की, लेकिन इस सरकार ने इनके लिए बजट ही रोक दिया. आज हजारों लोग सहारा योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित हैं. ये वो लोग थे जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से अपने घरों में बिस्तर पर वर्षों से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने ऐसे लोगों के लिए प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये मासिक देना शुरू किया था, ताकि उनकी अच्छे से देखरेख हो सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी तरह हिम केयर जैसी योजना को भी राजनीतिक आधार पर अनदेखा किया जा रहा है. यही नहीं केंद्र सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है. इस प्रकार के भेदभाव को कत्तई सहन नहीं किया जाएगा. सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन जनसेवा का भाव हमेशा बना रहना चाहिए. वहींं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है. इन योजनाओं के प्रति जागरूकता व जन भागीदारी सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है. तीन दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाली यात्रा सभी ग्राम पंचायत व नगर निकायों में भ्रमण करेगी. अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Sukhu Government One Year: हिमाचल की कांग्रेस सरकार का 1 साल का कार्यकाल सबसे निराशाजनक- राकेश जम्वाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.