सराज: वर्तमान कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बदले की भावना से काम कर रही हैं. प्रदेश भर की सड़कें खराब पड़ी हैं. लोगों के काम नहीं हो रहे हैं, लोगों की सुनवाई तक नहीं हो रही है, मुख्यमंत्री से मिलना तो दूर की बात हो गई है. मैं सारे प्रदेश में जा रहा हूं, हर जगह से एक ही बात सुनने में आई है कि लोगों को पांच महीने में ही पिछली भाजपा सरकार याद आ गई है और लोग कह रहे हैं कि इससे सौ दर्जे अच्छी पुरानी भाजपा सरकार थी. ये बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के पंडोह में भाजपा मंडल की बैठक के बाद कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कही.
'मंडी में बदले की भावना से हो रहा काम': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बजट के अलॉटमेंट होने के बावजूद व्यवस्था परिवर्तन किया जा रहा है. जिला मंडी एवं सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों और स्कूलों के भवन निर्माण के कार्य ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार मंडी जिले और सराज में बदले की भावना से कार्य कर रही है, ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ है.
'मेलों में राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला स्तरीय मेलों का संचालन हमेशा ही स्थानीय पंचायत, स्थानीय नगर पंचायत, नगर परिषद ही करती है, लेकिन वर्तमान सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह मेले में नई अधिसूचना के तहत कमेटी गठित कर नई इबारत लिख डाली है. उन्होंने कहा कि मेलों के साथ छेड़-छाड़ करना और राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मेले संस्कृति की जानकारी नहीं है इसलिए वह ऐसे निर्णय ले रहे हैं.
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जुटी भाजपा: वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज में बैठक कर चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है, इसके पीछे पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का योगदान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 30 मई को केन्द्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर एक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जो एक माह तक चलाया जाएगा और लोगों को मोदी सरकार की नीतियों से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें: CM रहते हुए जयराम को फोरलेन विस्थापित याद नहीं आए, अब सत्ता से बाहर होने पर कर रहे निरीक्षण: विक्रमादित्य सिंह