ETV Bharat / state

सराज विधानसभा क्षेत्र में 23 स्कूलों में सरकार ने जड़ा ताला, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल - हिमाचल सरकार

हिमाचल सरकार द्वारा स्कूलों को डिनोटिफाइ किए जाने का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विरोध किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार का लोगों का गला घोंटने से मन नहीं भरा है. हमारी सरकार ने दूर दराज क्षेत्रों में लोगों की मांग पर ही स्कूल खोले थे, जो बंद कर दिए गए हैं, जो गलत है.

former cm Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By

Published : May 27, 2023, 10:58 PM IST

Updated : May 28, 2023, 12:11 PM IST

सराज: प्रदेश सरकार ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के 20 माध्यमिक पाठशाला, 34 उच्च स्कूल, 36 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सहित 90 स्कूलों को डिनोटिफाइड कर दिया है. जिसमें सबसे ज्यादा मंडी के 30 स्कूल शामिल है. वहीं, सिर्फ सराज में ही कुल 23 स्कूल को डिनोटिफाइड कर दिया गया है. हैरानी की बात है कि सराज कांग्रेस प्रत्याशी चेत राम ठाकुर के घर का स्कूल शोधाधार स्कूल को यथावत रखा गया है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

लोगों के भावनाओं के साथ किया जा रहा है खिलवाड़: उन्होंने कहा सरकार की मंशा साफ नहीं है. व्यवस्था परिवर्तन के नाम से लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हमने ये स्कूल भोगौलिक दृष्टि से खोले थे. बच्चों को कई किलोमीटर दूर घने जंगलों से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता था, जिसको लेकर हमारी सरकार में लोगों की मांगों पर ये स्कूल खोले गए थे. बता दें कि हिमाचल सरकार ने जहां पूरे हिमाचल में 900 के करीब के संस्थान बंद कर दिए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में ही 50 से ज्यादा संस्थानों पर ताला जड़ चुकी है. जिसमें लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के कार्यालय शामिल थे.

प्रदेश सरकार का गला घोंटने का मन नहीं भरा: बता दें मामले को लेकर भाजपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन सराज के साथ साथ पूरे हिमाचल में विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा ने इस बाबत हस्ताक्षर अभियान तक चला रखे थे, लेकिन वर्तमान सुक्खू सरकार को इससे कोई फरक नहीं पड़ता नजर नहीं आ रही है.

सराज के 23 स्कूल में जड़ा ताला: सराज में 10+2 स्कूल जो बंद हुए हैं. उसमें कांढ़ा, मुहलू खमराधा, लामशाफड़, चपलांदीधार, हेलन, सुधराणी, खाउली, खबलेच, बजेहल, थाच-कुठेहड़, कलहणी, नारायणवान, चुलूथाच, पलाहीधार, घैणीधार, बहलीधार, शधारी, सुमणीधार, रैनगलू के हाईस्कूल शामिल हैं. वहीं, मझा, रोपा, रूहमणी और भेखली की मिडिल स्कूल पर भी ताले लटक गया है.

ये भी पढ़ें: NPA बंद करने पर पर भड़के जयराम, आईएएस लॉबी को ठहराया जिम्मेदार

सराज: प्रदेश सरकार ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के 20 माध्यमिक पाठशाला, 34 उच्च स्कूल, 36 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सहित 90 स्कूलों को डिनोटिफाइड कर दिया है. जिसमें सबसे ज्यादा मंडी के 30 स्कूल शामिल है. वहीं, सिर्फ सराज में ही कुल 23 स्कूल को डिनोटिफाइड कर दिया गया है. हैरानी की बात है कि सराज कांग्रेस प्रत्याशी चेत राम ठाकुर के घर का स्कूल शोधाधार स्कूल को यथावत रखा गया है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

लोगों के भावनाओं के साथ किया जा रहा है खिलवाड़: उन्होंने कहा सरकार की मंशा साफ नहीं है. व्यवस्था परिवर्तन के नाम से लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हमने ये स्कूल भोगौलिक दृष्टि से खोले थे. बच्चों को कई किलोमीटर दूर घने जंगलों से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता था, जिसको लेकर हमारी सरकार में लोगों की मांगों पर ये स्कूल खोले गए थे. बता दें कि हिमाचल सरकार ने जहां पूरे हिमाचल में 900 के करीब के संस्थान बंद कर दिए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में ही 50 से ज्यादा संस्थानों पर ताला जड़ चुकी है. जिसमें लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के कार्यालय शामिल थे.

प्रदेश सरकार का गला घोंटने का मन नहीं भरा: बता दें मामले को लेकर भाजपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन सराज के साथ साथ पूरे हिमाचल में विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा ने इस बाबत हस्ताक्षर अभियान तक चला रखे थे, लेकिन वर्तमान सुक्खू सरकार को इससे कोई फरक नहीं पड़ता नजर नहीं आ रही है.

सराज के 23 स्कूल में जड़ा ताला: सराज में 10+2 स्कूल जो बंद हुए हैं. उसमें कांढ़ा, मुहलू खमराधा, लामशाफड़, चपलांदीधार, हेलन, सुधराणी, खाउली, खबलेच, बजेहल, थाच-कुठेहड़, कलहणी, नारायणवान, चुलूथाच, पलाहीधार, घैणीधार, बहलीधार, शधारी, सुमणीधार, रैनगलू के हाईस्कूल शामिल हैं. वहीं, मझा, रोपा, रूहमणी और भेखली की मिडिल स्कूल पर भी ताले लटक गया है.

ये भी पढ़ें: NPA बंद करने पर पर भड़के जयराम, आईएएस लॉबी को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated : May 28, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.