ETV Bharat / state

वन विभाग ने देर रात पकड़ी देवदार से लदी पिकअप, केस दर्ज - सनाराली की खनुखली बीट

करसोग वन विभाग की टीम ने सनाराली के खनुखली बीट में गश्त के दौरान देवदार की अवैध लकड़ी से लदी एक पिकअप वैन को कब्जे में लिया है. वैन से देवदार के 19 स्लीपर बरामद किए हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:29 PM IST

करसोग: देर रात करसोग वन विभाग की टीम ने सनाराली के खनुखली बीट में गश्त के दौरान देवदार की अवैध लकड़ी से लदी एक पिकअप वैन को कब्जे में लिया है. वैन से देवदार के 19 स्लीपर बरामद किए हैं. गाड़ी में सवार कोई भी व्यक्ति लकड़ी के वैध कागजात नहीं दिखा सका. इस संबंध में थाना करसोग में मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात करीब 12 बजे वन विभाग की टीम सनाराली के खनुखली बीट में गश्त कर रही थी. इसी बीच वन विभाग की टीम बखरोट में बाझों सड़क पर हनुमान मंदिर के समीप से होकर गुजर रही थी. ये सड़क कच्ची है और अकसर सुनसान रहती है. इसी बीच वन विभाग की टीम को सामने से एक पिकअप वैन आती हुई दिखाई दी.

वीडियो

मौके पर पकड़े दो आरोपी

वन विभाग की टीम ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. वन विभाग की टीम को देख पिकअप में सवार 2 व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर गाड़ी से देवदार के 19 स्लीपर बरामद किए गए. इसकी शिकायत थाना करसोग को की गई. जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 लोगों को हिरासत में लिया. लकड़ी के तस्करी के जुर्म में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं लकड़ी से भरी पिकअप को वन विभाग के सपुर्द कर दिया है.

डीएफओ ने की मामले की पुष्टि

डीएफओ करसोग वासु डोगरा का कहना है कि वन विभाग की टीम नाइट पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान बखरोट में हनुमान मंदिर के समीप लकड़ी की गाड़ी पकड़ी गई. इसमें देवदार के 19 स्लीपर पाए गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज किया गया है, आगे की करवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!

करसोग: देर रात करसोग वन विभाग की टीम ने सनाराली के खनुखली बीट में गश्त के दौरान देवदार की अवैध लकड़ी से लदी एक पिकअप वैन को कब्जे में लिया है. वैन से देवदार के 19 स्लीपर बरामद किए हैं. गाड़ी में सवार कोई भी व्यक्ति लकड़ी के वैध कागजात नहीं दिखा सका. इस संबंध में थाना करसोग में मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात करीब 12 बजे वन विभाग की टीम सनाराली के खनुखली बीट में गश्त कर रही थी. इसी बीच वन विभाग की टीम बखरोट में बाझों सड़क पर हनुमान मंदिर के समीप से होकर गुजर रही थी. ये सड़क कच्ची है और अकसर सुनसान रहती है. इसी बीच वन विभाग की टीम को सामने से एक पिकअप वैन आती हुई दिखाई दी.

वीडियो

मौके पर पकड़े दो आरोपी

वन विभाग की टीम ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. वन विभाग की टीम को देख पिकअप में सवार 2 व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर गाड़ी से देवदार के 19 स्लीपर बरामद किए गए. इसकी शिकायत थाना करसोग को की गई. जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 लोगों को हिरासत में लिया. लकड़ी के तस्करी के जुर्म में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं लकड़ी से भरी पिकअप को वन विभाग के सपुर्द कर दिया है.

डीएफओ ने की मामले की पुष्टि

डीएफओ करसोग वासु डोगरा का कहना है कि वन विभाग की टीम नाइट पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान बखरोट में हनुमान मंदिर के समीप लकड़ी की गाड़ी पकड़ी गई. इसमें देवदार के 19 स्लीपर पाए गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज किया गया है, आगे की करवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.