ETV Bharat / state

हिमाचल में 'पहली शिक्षक मां' कार्यक्रम की शुरुआत, जानें क्या है इसका मकसद - pre primary classes mandi

हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर से 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. प्रदेश भर में सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. क्या है ये कार्यक्रम और क्या है इसका उद्देश्य ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

first teacher mother program
first teacher mother program
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 3:10 PM IST

सीपीएस आशीष बुटेल जानकारी देते हुए.

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को लेकर सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम का आगाज कर दिया है. इस कार्यक्रम की प्रदेश स्तरीय शुरुआत सीपीएस आशीष बुटेल ने मंडी जिले के सुंदरनगर से की.

इसके शुभारंभ पर प्रदेश भर से प्री-प्राइमरी कार्यक्रम के जिला समन्वयक, प्री-प्राइमरी कार्यक्रम के कोर ग्रुप सदस्य, चयनित ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन अधिकारी, केंद्र मुख्य शिक्षक, अध्यापक, चुनिंदा प्री–प्राइमरी से संबंधित बच्चों की माताएं आदि शामिल हुए. इसके अतिरिक्त प्रदेश की सभी प्राथमिक पाठशालाओं के अध्यापक, अभिभावक विशेष रूप से बच्चों की माताएं, एसएमसी सदस्य एवं अन्य हितधारक वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद रहे.

क्या है 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम?: मीडिया से बातचीत के दौरान सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक मां होती है और इसको लेकर प्रदेश भर में सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इससे पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगें. इसके लिए पहली शिक्षक मां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक सीखना बच्चों के पहले वर्षों में घर पर होता है. बच्चे घर पर काफी समय बिताते हैं और इसलिए परिवार, खासकर मां, बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा के समय में उसकी मुख्य शिक्षा हितधारक बनी रहती है.

क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य?: बता दें कि 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम में माताओं को बच्चों के साथ घर पर विकासात्मक (शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक-भावनात्मक, भाषा व सृजनात्मक) गतिविधियां करवाने एवं स्वास्थ्य, सुरक्षा और पोषण संबंधी आवश्यकताओं के लिए जागरूक करने और बच्चों को स्कूल के वातावरण से परिचित करवाने में शिक्षकों की सहायता के लिए माताओं को समर्थ बनाना शामिल है.

ये भी पढ़ें- कल से हिमाचल दौरे पर आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें क्या है जेपी नड्डा के आने का मकसद ?

सीपीएस आशीष बुटेल जानकारी देते हुए.

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को लेकर सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम का आगाज कर दिया है. इस कार्यक्रम की प्रदेश स्तरीय शुरुआत सीपीएस आशीष बुटेल ने मंडी जिले के सुंदरनगर से की.

इसके शुभारंभ पर प्रदेश भर से प्री-प्राइमरी कार्यक्रम के जिला समन्वयक, प्री-प्राइमरी कार्यक्रम के कोर ग्रुप सदस्य, चयनित ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन अधिकारी, केंद्र मुख्य शिक्षक, अध्यापक, चुनिंदा प्री–प्राइमरी से संबंधित बच्चों की माताएं आदि शामिल हुए. इसके अतिरिक्त प्रदेश की सभी प्राथमिक पाठशालाओं के अध्यापक, अभिभावक विशेष रूप से बच्चों की माताएं, एसएमसी सदस्य एवं अन्य हितधारक वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद रहे.

क्या है 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम?: मीडिया से बातचीत के दौरान सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक मां होती है और इसको लेकर प्रदेश भर में सम्रग शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इससे पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगें. इसके लिए पहली शिक्षक मां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक सीखना बच्चों के पहले वर्षों में घर पर होता है. बच्चे घर पर काफी समय बिताते हैं और इसलिए परिवार, खासकर मां, बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा के समय में उसकी मुख्य शिक्षा हितधारक बनी रहती है.

क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य?: बता दें कि 'पहली शिक्षक-मां' कार्यक्रम में माताओं को बच्चों के साथ घर पर विकासात्मक (शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक-भावनात्मक, भाषा व सृजनात्मक) गतिविधियां करवाने एवं स्वास्थ्य, सुरक्षा और पोषण संबंधी आवश्यकताओं के लिए जागरूक करने और बच्चों को स्कूल के वातावरण से परिचित करवाने में शिक्षकों की सहायता के लिए माताओं को समर्थ बनाना शामिल है.

ये भी पढ़ें- कल से हिमाचल दौरे पर आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें क्या है जेपी नड्डा के आने का मकसद ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.