मंडी: बीती रात से जहां देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले ही हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
राज्य सरकार के आदेशों से पहले मंडी जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर पिछले कल दो बजे से ही जिला भर में कर्फ्यू घोषित कर दिया था. इस कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरी सामान खरीदने की रियायत दि गई है.
बुधवार को कर्फ्यू के पहले दिन इस रियायत अवधि के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकले और बाजारों में पहुंचकर जरूरत के सामान की खरीददारी की. किसी ने राशन खरीदा तो किसी ने सब्जियां, तो किसी ने दवाइयां.
बाजार में किसी भी प्रकार की भीड़ नजर नहीं आई. लोग जरूरत के हिसाब से अपने घरों से बाहर निकले और कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया. स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में लगाए गए लॉकडाउन और जिला में लगे कर्फ्यू का स्वागत किया.
लोगों का कहना था कि जो भी सख्त निर्णय लिए गए हैं वह उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही लिए गए हैं. इन्होंने जिला प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार को अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने की बात कही है.
पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी