करसोग: कैबिनेट में हुए फैसले के बाद सोमवार से पूरे प्रदेश में बस सेवा शुरू हो जाएगी. लगभग एक महीने के बाद बस सेवा शुरू हो रही हैं. वहीं करसोग डिपो ने बस सेवा शुरू होने से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बस सेवा बहाल करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है. ताकि बसों में सफर करने पर लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा न रहे. क्षेत्रीय प्रबंध ने विभिन्न रूटों पर भेजी जाने वाली बसों में चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगा दी है.
करसोग से सोमवार को पहली बस शिमला जाएगी
करसोग डिपो से पहली बस सोमवार सुबह 5 बजे शिमला रूट पर चलेगी. इसी तरह से मंडी और रामपुर रूटों पर भी लोगों को बस सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त लोकल रूटों पर डिमांड के हिसाब से बसों को चलाया जाएगा. सरकार की ओर से जारी एसओपी की पालना करते हुए अभी बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जाएगा. इस तरह से जिन लोकल रूटों पर अधिक सवारियां होंगी, वहां डिमांड के हिसाब से और बसें भी भेजी जा सकती है. इसके अतिरिक्त जिन रूटों पर सवारियां कम होंगी वहां क्लब करके भी बसों को भेजा जा सकता है. लोगों को सभी रूटों पर बस सुविधा मिलती रहे, इसका पूरा ध्यान रखा गया है.
रूटों पर ले जाने से पहले स्टार्ट करके चेक किया
करसोग डिपो में चालक गोपाल ने बताया कि बसों को रूटों पर ले जाने से पहले स्टार्ट किया गया. सभी बसों को स्टार्ट करके चेक किया. इस दौरान बस स्टैंड में खड़ी कुछ बसों की बैटरी डाउन पाई गई, उनको धक्का देकर स्टार्ट किया गया.
बसें चलाने को लेकर तैयारियां पूरी
क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष का कहना है कि बसें चलाने को लेकर तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने कहा कि शिमला सहित मंडी और रामपुर सभी लंबे रूटों पर पहले की तरह बसें चलाई जाएंगी लोकल रूटों पर लोगों की डिमांड को देखते हुए बस सेवा आरंभ की जाएगी. लोगों कोई असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक को लेकर शिमला पुलिस की तैयारियां शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 1 बटालियन तैनात