सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और लगातार लोगों की लापरवाही के कारण आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा घटनाक्रम में उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जुगाहण के जरल गांव में सोमवार सुबह एक घर में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, प्रशासन आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन लगाने में जुट गया है.
रसोई घर में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार जरल गांव के सौजु राम पुत्र नथु राम अपने परिवार सहित सोमवार सुबह घर पर मौजूद थे. इसी दौरान रसोई घर में अचानक आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल मच गया. परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों व फायर कर्मी को सूचित किया तो उन्होंने तुरंत मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है.
पीड़ित परिवार राहत राशि प्रदान के लिए प्रशासन से की मांग
फनी निवासी बाली ने बताया कि पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आगजनी से हुई घटना कि राहत राशि प्रदान दी जाए.
ये भी पढ़ेंः- स्पेशल: पानी की बर्बादी पर लगेगी लगाम, नल के साथ मीटर करेगा काम