ETV Bharat / state

दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, मां सहित बेटी-बेटा जिंदा जले - समाहल गांव में लगी भीषण आग

मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले समाहल गांव में बुधवार को अग्निकांड में मां, बेटी और बेटे की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोपहर 1 से 2 बजे के बीच ये हादसा पेश आया है.

fire broke out in Samahl Village
समाहल गांव में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:08 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले छोटा समाहल गांव में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है. बुधवार को अग्निकांड में मां, बेटी और बेटे की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोपहर 1 से 2 बजे के बीच ये हादसा पेश आया है.

मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कविता देवी अपने 9 महीने के बेटे दक्ष को टीका लगाने स्वास्थ्य केंद्र गई थी. टीका लगाने के बाद घर पहुंची कविता अपने बेटे और 4 वर्षीय बेटी अपेक्षा के साथ आराम कर रही थी, तभी अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

जब तक लोगों को आग लगने की घटना का पता चलता तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. यहां तक कि महिला और उसके बच्चों के शव भी सही ढंग से नहीं नहीं हो पाए हैं. इन शवों के कुछ अवशेष ही मिले हैं. आग दो मंजिला घर में लगी थी, लेकिन नुकसान ऊपरी मंजिल को ही हुआ है.

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल की टीम के साथ मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के शरीर के कुछ अवशेष बचे हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए विभाग कार्यरत, सरकार संग मिलकर हो रही तैयारी

मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले छोटा समाहल गांव में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है. बुधवार को अग्निकांड में मां, बेटी और बेटे की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोपहर 1 से 2 बजे के बीच ये हादसा पेश आया है.

मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कविता देवी अपने 9 महीने के बेटे दक्ष को टीका लगाने स्वास्थ्य केंद्र गई थी. टीका लगाने के बाद घर पहुंची कविता अपने बेटे और 4 वर्षीय बेटी अपेक्षा के साथ आराम कर रही थी, तभी अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

जब तक लोगों को आग लगने की घटना का पता चलता तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. यहां तक कि महिला और उसके बच्चों के शव भी सही ढंग से नहीं नहीं हो पाए हैं. इन शवों के कुछ अवशेष ही मिले हैं. आग दो मंजिला घर में लगी थी, लेकिन नुकसान ऊपरी मंजिल को ही हुआ है.

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल की टीम के साथ मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के शरीर के कुछ अवशेष बचे हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए विभाग कार्यरत, सरकार संग मिलकर हो रही तैयारी

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.