मंडी: क्रिप्टोकरेंसी में करोड़ों की धोखाधड़ी (Fraud of crores in cryptocurrency) को लेकर बल्ह थाना पुलिस (Balh police station) ने एक व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत मनोज कुमार ने दर्ज करवाई है, जोकि बल्ह उपमंडल के गांव कुफरी, डाकघर नागचला के रहने वाले हैं. मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि दो लोगों के माध्यम से उन्होंने ओनिक्स ट्रेडिंग कंपनी में अपना और अन्य बहुत से लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाया था.
जिन दो लोगों के माध्यम से यह पैसा इन्वेस्ट करवाया गया था, उन्होंने यह भरोसा दिलाया था कि अगर कंपनी डूब भी जाती है, तो भी उनका प्रिंसिपल अमाउंट उन्हें हर हाल में वापिस मिल जाएगा. मनोज कुमार ने यह इन्वेस्टमेंट अगस्त 2020 में करवाई थी. उन्होंने अपने और अन्य लोगों के करीब 15 से 20 करोड़ रुपये इसमें इन्वेस्ट करवाए थे, लेकिन जब इन्होंने अपने पैसे वापिस मांगे, तो उन्हें पैसा देने में आनाकानी की जाने लगी. अपने पैसों को डूबता देख अब उक्त व्यक्ति ने बल्ह थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.
एएसपी मंडी विवेक चैहल (ASP Mandi Vivek Chahal) ने मामला की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. अब मामले की जांच की के बाद ही सारे तथ्य सामने आ पाएंगे. जिन पर आरोप लगे हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और जिन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया है, उन्हें भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी, ताकि सारे मामले की तह तक जाया जा सके.
ये भी पढ़ें: शिलाई और पांवटा साहिब में 2 ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस