ETV Bharat / state

पुलवामा अटैक: शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए रखा मौन, परिवार को भेजी आर्थिक मदद

सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जयदेवी के प्रतिनिधि, व्यापारी और महिला मंडल सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिकों के समान में एक संगोष्टी का आयोजन किया गया.

sundernagar mahilamandal
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 4:29 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 4:44 AM IST

मंडी: सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जयदेवी के प्रतिनिधि, व्यापारी और महिला मंडल सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिकों के समान में एक संगोष्टी का आयोजन किया गया.
शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने 6100 रुपये की राशि इकट्ठा कर एसडीएम सुंदरनगर अमित शर्मा के माध्यम से पुलवामा शहीदों के परिवार का मदद के लिए भेजी है.

sundernagar mahilamandal
sundernagar mahilamandal
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सोभा राम और समाजसेवी यादविंद्र शर्मा ने कहा इस घटना की देश और संपूर्ण विश्व द्वारा निंदा की जा रही है. शहीदों के परिवार को भारी दुख में धकेल दिया है. इस अवसर पर पूर्व सैनिक मुनशी राम, खूब राम, महिला मंडल प्रधान चिंता देवी, देवकी देवी, कुसुमलता, भगत राम गुप्ता, जगत राम, लुरिया राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

मंडी: सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जयदेवी के प्रतिनिधि, व्यापारी और महिला मंडल सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिकों के समान में एक संगोष्टी का आयोजन किया गया.
शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने 6100 रुपये की राशि इकट्ठा कर एसडीएम सुंदरनगर अमित शर्मा के माध्यम से पुलवामा शहीदों के परिवार का मदद के लिए भेजी है.

sundernagar mahilamandal
sundernagar mahilamandal
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सोभा राम और समाजसेवी यादविंद्र शर्मा ने कहा इस घटना की देश और संपूर्ण विश्व द्वारा निंदा की जा रही है. शहीदों के परिवार को भारी दुख में धकेल दिया है. इस अवसर पर पूर्व सैनिक मुनशी राम, खूब राम, महिला मंडल प्रधान चिंता देवी, देवकी देवी, कुसुमलता, भगत राम गुप्ता, जगत राम, लुरिया राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
पुलवामा के शहीद सैनिकों के परिवार को भेजी आर्थिक मदद 

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जयदेवी के प्रतिनिधि, व्यापारी और महिला मंडल सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिकों के समान में एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने 6100 रूपए की राशि एकत्र कर एस.डी.एम. सुंदरनगर अमित शर्मा के माध्यम से पुलवामा शहीदों के परिवार का मदद के लिए भेजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सोभा राम और समाजसेवी यादविंद्र शर्मा ने कहा इस घटना की देश और संपूर्ण विश्व द्वारा निंदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार को भारी दुख में धकेल दिया है। इस अवसर पर पूर्व सैनिक मुनशी राम, खूब राम, महिला मंडल प्रधान चिंता देवी, देवकी देवी, कुसुमलता, भगत राम गुप्ता, जगत राम, लुरिया राम सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।  

Last Updated : Feb 26, 2019, 4:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.