सरकाघाट/ मंडी: गाड़ी पार्क करने को लेकर परसदा हवाणी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और गाली गलौज होने का मामला सरकाघाट थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक दमयंती देवी गांव परसदा हवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे अश्विनी कुमार ने अपनी कार सड़क के किनारे खड़ा की थी. इतने में गांव का ही रितेश कुमार नाम के युवक ने उसके बेटे के पास आकर कहा कि सड़क के किनारे उस जगह पर वह रोजाना गाड़ी खड़ी करता है. इसलिए यहां से गाड़ी को हटाया जाए. मना करने पर युवक ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. इतने में युवक का पिता रशपाल भी मौके पर आ धमका बेटे के साथ गाली गलौज करने के बाद मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसके शरीर पर चोटें आई हैं.
वहीं, इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उनका कहना है कि जिस स्थान पर सड़क के किनारे अश्विनी कुमार ने अपनी गाड़ी खड़ी की थी वहां पर उन्होंने अपनी गाड़ी के लिए जगह बनाई है. विरोध करने पर दमयंती और उसके परिवार ने उनका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और गालियां दी.
वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले की पुष्टि की है.