करसोग/मंडी: विधानसभा क्षेत्र करसोग के विधायक हीरालाल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ सरौर खड्ड पेयजल योजना का निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. करसोग में लगातार गहराते जा रहे पेयजल संकट को दूर करने के लिए सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनवरी 2020 को किया था.
बता दें कि उपमंडल करसोग में 25 करोड़ की लागत से तैयार हो रही सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इस पेयजल योजना का बाकी बचा काम अगले 10 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में जल शक्ति विभाग ने इस पेयजल योजना को मार्च 2022 तक जनता को समर्पित करने का लक्ष्य रखा है.
14 पंचायतों में होगी पेयजल सप्लाई
इस पेयजल योजना के तैयार होने से जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत पड़ने वाली करीब 14 पंचायतों में लोगों को नियमित तौर पर पानी की सप्लाई दी जाएगी. ऐसे में इस पेयजल योजना का कार्य पूरा होने से सब डिवीजन के तहत हजारों की आबादी को फायदा होगा.
पेयजल की समस्या होगी दूर
सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल से बगशाड़, मैहरन, कांडी सपनोट, बखरौट, खील, मतेहल, तत्तापानी, बलिंडी व कलाशन आदि पंचायतों को पानी दिए जाने की योजना तैयार की गई है. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से करसोग में पेयजल आपूर्ति करने वाले कई पेयजल स्त्रोत सूख गए हैं. इसके अतिरिक्त कम बारिश होने की वजह से प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत भी सूखने की कगार पर हैं. ऐसे में पिछले कई सालों से लोग पेयजल किल्लत की समस्या से जूझ रहे हैं.
2022 तक पूरा होगा काम
सरकार को 1100 नंबर के माध्यम से अधिकतर शिकायतें भी पेयजल समस्या को लेकर ही प्राप्त हो रही है. ऐसे में जल शक्ति विभाग ने मार्च 2022 तक इस योजना का कार्य पूरा का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिल सके. विधायक हीरालाल ने बताया कि अधिकारियों से साथ सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि इस योजना का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में पेयजल योजना का काम मार्च 2022 तक पूरा किया जाएगा.
सुंदरनगर में तीन लोगों की कोरोना से मौत, जिले में 2811 एक्टिव मामले