मंडी: जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कल भी 26 मामले सामने आए थे. मंडी जिला के साथ लगती पंडोह पंचायत में बच्चे सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित निकला है.
बताया जा रहा है कि पण्डोह में अकेले परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले कल पंडोल से दो मामले पॉजिटिव आने के बाद अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे जो कि जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा सदर उपमंडल में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक मंडी टाउन एरिया के रामनगर का रहने वाला है.
सुंदर नगर में 4 मामले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बल्ह और सराज ने भी कोरोना संक्रमण का एक- एक मामला सामने आया है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शनिवार को मंडी में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जाएगा.
उपायुक्त ने कहा कि शनिवार को 400 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक 15 मामले पॉजिटिव निकले है जबकि आने वाली रिपोर्ट में भी और मामले पॉजिटिव आने की संभावना है.
आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से मंडी में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले दो दिनों में कुल 41 मामले जिला में सामने आ चुके हैं. वहीं जिला में संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा अब 123 पहुंच गया है.
पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन