मंडीः नए साल पर एक जनवरी से सभी वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य हो जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा. यह जानकारी अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मंडी श्रवण मांटा ने दी.
वाहनों पर फास्टैग लगवाने की अपील
एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय ने सभी टोल प्लाजा पर केवल फास्टैग से ही भुगतान स्वीकार करने के निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने जिला के वाहन मालिकों से अपने वाहनों में फास्टैग लगवाने की अपील की है, जिससे उन्हें टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा.
मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी
श्रवण मांटा ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है, अधिसूचना के मुताबिक एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा. बता दें कि वाहन मालिक विभिन्न बैंकों की शाखाओं या ऑनलाइन सेवाओं से फास्टैग खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- सुजानपुर में वार्ड नंबर 7 में तीन नामांकन हुए रद्द, SDM शिल्पी बेकटा ने दी जानकारी