धर्मपुर/मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के चलते धान की रोपाई का काम बहुत कम हो पाया है. क्षेत्र के अधिकतर किसान एक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बारिश रोज हो रही है, लेकिन इतनी मात्रा में बारिश प्रर्याप्त नहीं है.
बता दें कि धान के खेतों में रोपाई के लिए अधिक पानी की जरूरत होती रहती है, लेकिन अभी तक नामात्र बारिश के चलते किसान धान की रोपाई के लिए चिंतित हैं. क्षेत्र के बलद्वाड़ा, खनोट बारी, नरोला, चौरी, नबाही, धतोली आदि स्थानों पर धान की रोपाई का काम रूका हुआ है.
वहीं, कुछ किसानों ने अपने जल भंडारण टैंकों में जमा किए गए पानी के माध्यम से खेतों को धान के लिए तैयार किया है. किसान जल भंडारण टैंकों से अपने खेतों तक पानी को पहुंचाकर धान की रोपाई का काम करने को मजबूर हो गए है.
किसानों ने बताया कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के चलते वह अपने जल भंडारण टैंकों से धान के खेतों को भर कर धान की रोपाई कर रहे हैं. बता दें कि कठिन भूगौलिक स्थिती होने के काण हिमाचल प्रदेश कृर्षि निर्भर राज्य है.
प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य साधन पर्यटन और कृषि है. हालांकि लॉकडाउन के चलते प्रकृति में कई तरह के परिवर्तन हुए हैं. वहीं, मानसून शुरू होने से किसान अब एक अच्छी बारिश के लिए इंतजार कर रहे हैं, जिससे वह अपने खेतों में धान के लिए रोपाई कर सकें.
ये भी पढ़ें- ओबीसी मोर्चा मंडल भोरंज री नई कार्यकारिणी रा होया गठन, राकेश संबल बने अध्यक्ष