सुंदरनगर: मिनी पंजाब के नाम से मशहूर बल्ह घाटी में संकट में फंसे करोड़ों रुपये के कारोबार वाले टमाटर के मूल्य ने अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. बल्ह घाटी में शनिवार को टमाटर के क्रेट का रेट 400 रुपये तक पहुंचने पर टमाटर उत्पादकों ने राहत की सांस ली है.
बल्ह के ढाबण निवासी निशांत सैनी ने कहा कि सीजन की शुरुआत में टमाटर के क्रेट का दाम 100 से 150 रुपये था, लेकिन सीजन के आगे बढ़ने पर टमाटर के एक क्रेट का मूल्य 400 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, अब अवतार वैरायटी के टमाटर का क्रेट 350 रुपये तक के भाव में बिक रहा है.
बल्ह में टमाटर के तुड़ान का काम करीब आधा महीना पहले शुरू हो चुका है. पहले टमाटर की फसल को बीमारी लगी और फिर ओलावृष्टि से टमाटर खराब हुआ. उसके बाद कोविड-19 के संकट के चलते शुरुआत में बाहरी राज्यों के व्यापारी न आने के कारण बल्ह में टमाटर की बेकद्री शुरू हो गई.
शुरुआती दौर में टमाटर उत्पादकों को भारी घाटे पर टमाटर का क्रेट 100 से 150 रुपये में लोकल व्यापारियों को मजबूर होकर बेचना पड़ा. इस पर टमाटर उत्पादकों ने सरकार से संकट के हल की मांग की, जिसके बाद टमाटर उत्पादकों को संकट से निकालने के लिए एसडीएम बल्ह के कार्यालय में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी की मौजूदगी में प्रशासनिक स्तर पर किसान संगठनों के बीच में बैठक हुई.
इस बैठक में टमाटर की बिक्री के लिए अस्थायी सब्जी मंडियों के खोलने का फैसला लिया गया साथ ही बैठक में एग्रीक्लचर डिपार्टमेंट और एपीएमसी को व्यवस्था की देखरेख का जिम्मा दिया गया. अब करीब 60 से 70 व्यापारियों के बल्ह में आने से बल्ह के टमाटर उत्पादकों को कुछ राहत मिली है.
पिछले साल टमाटर का एक क्रेट 700 से 1000 रुपये तक बिका था. बता दें कि पहले टमाटर की फसल को बीमारी लगी और फिर ओलावृष्टि से टमाटर खराब हुआ, उसके बाद कोविड-19 के संकट के चलते शुरुआत में बाहरी राज्यों के व्यापारी न आने के कारण बल्ह में टमाटर की बेकद्री शुरू हो गई थी, लेकिन अब टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना संदिग्ध की मौत, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगा अंतिम संस्कार